रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
ओम शिव शक्ति मंडल द्वारा आयोजित 17वी बाबा अमरनाथ यात्रा पर गए 102 में से 72 यात्रियों का जत्था हिमसागर एक्सप्रेस से आज वापस आ गया वापस आए यात्रियों का नगर वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । 30 यात्री आगे की यात्रा के लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित 5 शक्ति पीठों की यात्रा के लिए गए है जो 5/08/23 को भोपाल आवेंगे । 13 दिवसीय यात्रा में यात्रियों में बाबा अमरनाथ के पवित्र दर्शन के साथ साथ माता वैष्णो देवी, भैरो बाबा, अर्धकुवारी माता, शिव खोड़ी, नौ देवियों कटरा, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी-बाघा बार्डर, आदि जगहों के दर्शन किए । यात्रा से आने के बाद सभी यात्रियों ने मां नर्मदा तट बांद्रा बांध पर स्नान किया उसके बाद अपने अपने घर प्रस्थान किया । यात्रा दिनांक 21/07/23 को प्रारंभ हुए थी । यात्रा का नेतृत्व मंडल के अध्यक्ष विपिन भार्गव द्वारा किया गया। ओम शिव शक्ति मंडल द्वारा आगामी 25 अगस्त से 28 अगस्त तक बुधनी घाट से भोजपुर शिव मंदिर तक कांवर यात्रा निकाली जानी है । यह मंडल की 15वी कांवर यात्रा होगी ।