गोहरगंज रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अपराधियों की धरपकड़ अवैध शराब ,जुआ, इनामी बदमाशो इत्यादि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज थाना गोहरगंज पुलिस ने क्षेत्र में जुआ रेड कर सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक रायसेन के नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के दिशा निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी ओबैदुल्लागंज मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना गोहरगंज प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी के साथ स्टाफ टीम गठित की जा कर आज शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम ठीकरी नंदोरा में पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयासों के उपरांत
जुआरियों को लुक छुप कर जुआ खेलते हुए गौहरगंज पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर ग्राम ठीकरी राजा बेल्डिंग दुकान के पास से 7 आरोपियों को तास पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए करीब ₹30000 नगदी सहित धर दबोचा जिसमें से 07 आरोपियों फईम खान, साहब मौलाना उर्फ अमीन, मोहम्मद परवेज,रेहान खान,असफाक अली,उवेश खान, जावेद खान निवासी ग्राम ननोरा ठीकरी तथा गोहरगंज को मौके से पकड़ा गया मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते तथा 29500/रुपये नकदी रुपए बरामद किए गए हैं, पकड़े गए सभी आरोपी रुपए पैसों का दाव लगाकर अपने साथियों के साथ हार जीत का खेल जुआ खेल रहे थे, थाना गोहरगंज में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जुआरियों को पकड़ने तथा उनसे माल बरामद करने में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी एएसआई दिलीप सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक राम मनोहर, माधौसिंह, आर. जितेन्द्र , बृजेश, अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा आपराधिक कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।