प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने बीते 9 वर्षों में 190 मिलियन से अधिक परिवारों को LPG से जोड़ा है। साथ ही, हमने हर गांव को बिजली से जोड़ने का ऐतिहासिक मील का पत्थर भी हासिल किया है।
भारत सौर व पवन ऊर्जा में लीडर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने जलवायु कार्रवाई में नेतृत्व दिखाया है। हमने 9 साल पहले ही अपना गैर-जीवाश्म स्थापित विद्युत क्षमता लक्ष्य हासिल कर लिया है। हमने अब एक उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है। हम 2030 तक 50% गैर-जीवाश्म स्थापित क्षमता हासिल करने की योजना बना रहे हैं। भारत सौर और पवन ऊर्जा में भी वैश्विक नेताओं में से एक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.