Let’s travel together.
nagar parisad bareli

खेड़ा के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क नहीं बनने के कारण परेशान

0 64

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित नरखेड़ा पंचायत में आने वाला गांव खेड़ा के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क नहीं बनने के कारण परेशान हो रहे है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत और सांची ब्लॉक में इस सड़क को बनाने के लिए आला अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं इसके बाद भी कोई भी अधिकारी खेड़ा गांव की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है बारिश के समय खेड़ा गांव के लोगों का पक्के मार्ग तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है खेड़ा गांव के लोग 4 महीने का राशन बारिश के पहले ही लेकर अपने घरों में रख लेते हैं क्योंकि बारिश हो जाने के कारण यह लोग पक्की सड़क तक भी नहीं पहुंच पाते जबकि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना चालू है इसके बावजूद भी 3 किलोमीटर की सड़क नहीं बनाई जा रही है अगर किसी महिला की डिलीवरी होना हो या किसी को अस्पताल ले जाना हो तो अस्पताल तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है बीमार व्यक्ति या डिलीवरी वाली महिला को बैलगाड़ी से ले जाया जाता है क्योंकि इस मार्ग पर मोटरसाइकिल या फोर व्हीलर गाड़ी नहीं चल सकती है देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं आज भी ऐसे कई गांव है जहां पर आज भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है आज के समय में खेड़ा गांव की सड़क ना बनना सोच से परे है जबकि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हर गांव को हाईवे से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं दूसरी ओर कहीं गांव आज भी सड़क के लिए तरस रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विधायक और सरपंच वादा करते हैं चुनाव होने के बाद इस गांव की तरफ ध्यान नहीं देते पंचायतों में भी कई बार सरपंच चुने गए मगर किसी भी सरपंच ने इस गांव तरफ ध्यान नहीं दिया जिस कारण खेड़ा गांव आज भी सड़क के लिए तरस रहा है कुछ बच्चे इसी मार्ग से होते हुए दीवानगंज हाई सेकेंडरी स्कूल, बेरखेड़ी चौराहा के स्कूल तक जाते हैं क्योंकि खेड़ा में पांचवी तक ही स्कूल है इसके बाद आगे पढ़ने के लिए बच्चों को दूसरे गांव जाना पड़ता है।

रास्ता खराब होने के कारण बच्चे अब स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं कई बार हम स्कूल जाते समय गिरकर घायल भी हो चुके हैं बारिश के मौसम में तो हम लोग स्कूल बड़ी मुश्किल से जा पाते हैं नाला चड़ जाता है तो हम स्कूल नहीं पहुंच पाते स्कूल से आते समय घर तक नहीं पहुंच पाते रास्ता दलदल में तब्दील होने के कारण हम स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

नितेश लोधी, आर्यन लोधी, हेमंत लोधी ,उदय भान सिंह कक्षा सातवीं

पिछले साल नाले में पुलिया की दोनों और की मिट्टी में गई थी और ग्रामीणों ने तार बांध दिया था उस तार के सहारे हम नाला पार करते थे इसके बाद नए सरपंच रामदयाल लोधी द्वारा पुलिया के दोनों और मिट्टी डालकर रास्ता बनाया है मगर जब ज्यादा पानी गिरता है तो नाले पर पानी आ जाता है फिर हम स्कूल नहीं जा पाते बारिश के समय पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है
मीनाक्षी लोधी, पूनम लोधी, नव्या लोधी कक्षा नवमी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811