Let’s travel together.

विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर वोटरों को बताया जा रहा है मतदान का तरीका

0 62

 

– ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन से मतदाताओं को किया गया जागरूक

– शिवपुरी जनपद पंचायत सभागार में मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन केंद्र बनाया गया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां पर मतदाताओं को ईवीएम मशीन किस तरह से काम करती है वीपी पैट का क्या महत्व है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही मतदान की प्रक्रिया को भी डेमोंसट्रेशन के माध्यम से समझाया गया। शिवपुरी जनपद पंचायत के सभागार में इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, शिवपुरी एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जनपद पंचायत सभागार में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र प्रारंभ किया गया है। इस प्रदर्शन का उद्देश्य मतदाताओं को मत डालने के लिए जागरूक करना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित केन्द्र पर ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया गया तथा नए जुड़े मतदाताओं का इन मशीनों द्वारा वोटिंग कैसे कराई जाती है, इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने मतदाताओं से अपील की है कि ईवीएम एवं वीवीपैट डेमोंट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल सहभागी बने। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुविभागीय स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट डेमोंट्रेशन सेंटर की स्थापना शिवपुरी जनपद सभागार में है। इस मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा, नायब तहसीलदार पूजा यादव, एसडीएम निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय कुमार दुबे, सहायक निर्वाचन शाखा प्रभारी ऋषभ चंद्र जैन, विशाल शर्मा, निर्वाचन सहयोगी कर्मचारी अनिल आर्य, शिक्षक अरुण बौद्ध सहायक ग्रेड 3 और शिवपुरी जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया, ट्रेनर जगदीश आर्य, रविंद्र पटेरिया, ऑपरेटर शिवम पटसरिया सहित निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |     फल मंडी में दुकान की ड्रॉज से 1 लाख 14 हजार 7 सौ चालीस रुपए किए गायब:सीसीटीवी में कैद हुई घटना     |     सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का  एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया  सम्मान     |     ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     साँची विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती     |     बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन     |     पत्रकार वार्ता में बोले विधायक कुंवरगढ़ महोत्सव का होगा शुभारंभ     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811