Let’s travel together.

बिजली बंद किए बिना युवक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया तेज करंट से मौत मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना

52

बदरवास। बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम बारई में ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। करंट इतना तेज था कि इसके प्रवाहित होते ही युवक का शरीर जलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक उसका शव पोल पर लटकता रहा। मामले में बिजली कंपनी के लाइनमैन, सुपरवाइजर व पावरहाउस आपरेटर और कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। लाइनमैन ने युवक को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ा दिया और उस दौरान लाइन बंद नहीं रखी गई।

थोड़ी देर बाद वहां पर करंट प्रवाहित हो गया जिससे युवक की मौत हुई। पुलिस ने लाइनमैन, पावरहाउस आपरेटर और ठेकेदार पर आइपीसी की धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बारई में रविवार सुबह 9 बजे एक गांव के युवक विनोद पुत्र ब्रजेश कुशवाह उम्र 25 साल को बदरवास बिजली कंपनी के बारई क्षेत्र के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर डिओ बांधने के लिए चढ़ा दिया। लाइनमैन बंटी पुरी गोस्वामी ने युवक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाने के बाद बिजली की सप्लाई बंद नहीं कराई।

लाइनमैन ने इसके लिए परमिट भी नहीं लिया था। उसने विनोद से कहा कि ऊपर चढ़ने पर कुछ नहीं होगा। विनोद जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ा तो उसे तेज करंट लगा और उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर विनोद के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और लाइनमैन पर मामला दर्ज करने की मांग की।

स्वजनों ने करीब कई घंटों तक तक विनोद के शव को उतारने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजर व आपरेटर अविनाश जाटव और लाइनमैन बंटी पुरी गोस्वामी सहित बिजली कंपनी के ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज की। अभी ठेकेदार का नाम एफआइआर में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद स्वजन शव को लेकर गए।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व कोलारस में ही लापरवाही के कारण बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई थी। बिजली कंपनी के द्वारा तय नियमों और सुरक्षा प्रबंधों के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है जिससे इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं।

पावरहाउस के कर्मचारियों ने फोन तक नहीं उठाया बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही का अालम यह रहा कि युवक की मौत के बाद जब स्थानीय लोगों ने पावरहाउस फोन किया तो किसी ने काल भी नहीं उठाया। जिस लाइनमैन की लापरवाही से विनोद की जान गई वह आउटसोर्स कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि वह अक्सर बिजली संबंधी काम के लिए क्षेत्र के किसी युवक को थोड़े रुपयों का लालच देकर उनसे काम कराता था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811