Let’s travel together.

भोपाल आबकारी विभाग ने एक नामी पर्ची तस्कर को धर दबोचा,काफी समय से विभाग को थी तलाश

0 89

 

भोपाल। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पंचशील, अप्सरा,सुभाष नगर,अशोका गार्डन,स्टेशन सहित पुराने भोपाल में एक नामी तस्कर छोटे तस्करों को पर्ची बांटकर अवैध मदिरा सप्लाई का कार्य कर रहा है, मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी के नैतृत्व में गठित आबकारी टीम ने कोलार तिराहा, चूनाभट्टी में नाके बंदी में सागर s/o काशीराम सौनाने उम्र-28 वर्ष नि. ओम नगर, भोपाल के वाहन स्कूटी क्रमांक MP04 UP 4744 से दो झोलों में 330 पाव कुल 59.4 ब. ली. प्लेन देशी मदिरा बरामद की। आबकारी उपनिरीक्षक चन्दर सिंह ने,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
आरोपी से हिकमत हमली से गहन पूछताछ में बताया कि एक नामी पुराना तस्कर जो पर्ची के माध्यम से अवैध शराब विक्रय करवाता है ।

उक्त सूचना पर तत्काल ही टीम का गठन कर प्रभात पेट्रोल पंप पर नाकेबंदी की तो नामी तस्कर वाहन ज्यूपिटर से झोलों में 84 बो. गोआ विदेशी मदिरा,अपनी एक्टिवा से फेंककर भागने का प्रयास किया गया । तत्काल स्टॉफ द्वारा उसका पीछा कर मनप्रीत होटल के सामने घेराबंदी कर एक्टिवा सहित पकड़ा गया। आबकारी उप निरीक्षक अपर्णा राव द्वारा, आरोपी धनसिंह s/o कुंजीलाल रघुबंशी उम्र 50 वर्ष नि. अशोका गार्डन पर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत प्रकरण कायम कर ,आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया ।आज दिनांक को जिला भोपाल मे म. प्र.आब.अधि. धारा 34(2) क़े तहत दो प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त लगातार कार्यवाहियों से शराब तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है।कार्यवाही में जिले का आबकारी सबइन्स्पेक्टर श्री अतुल, संजय, प्रीति,,अभिलाष,कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे।

श्री दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह कीबड़ी व कडी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811