Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल सोमवार 14 मार्च 2022

0 296

मेष: आज का दिन आप आनंद मनोरंजन में बितायेंगे. पूर्व में किये गए प्रयास आज सफल होने से मानसिक शांति मिलेगी धन की आमद भी अकस्मात होने से दिनभर प्रसन्न रहेंगे. नए कार्य अनुबंधों की योजना तैयार रखें शीघ्र ही इसपर कार्य आरम्भ कर सकते है. आज किया गया पूँजी निवेश भविष्य के लिए उत्तम रहेगा. स्त्री एवं प्रेम प्रसंगों में निकटता का अनुभव होगा. संध्या बाद का समय परिजनों के साथ शांति से व्यतीत होगा. आज कुछ न कुछ शारीरिक समस्या पर खर्च होने की संभावना है सतर्क रहें.
वृष: आज के आप शांति से दिन बिताने की योजना बनाएंगे लेकिन पूरे दिन घरेलु कार्यो में फंसे रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा ध्यान नहीं दे पाने से सीमित संसाधनों से ही निर्वाह करना होगा. धन की आमद भी कम ही रहेगी. परिजनों के साथ किसी महत्त्वपूर्ण विषय अथवा आयोजन की रूपरेखा बनेगी. किसी पुराने रुके हुए कार्यो में मध्यान के बाद सफलता मिलने की संभावना है. दूर रहने वाले प्रियजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. सेहत उत्तम रहेगी फिर भी खान पान का ध्यान रखें.

मिथुन: आज का दिन आप के मन के अनुरूप रहेगा. आज दिखावे आडंबर पर अधिक खर्च करेंगे. मौज-शौक मनोरंजन में दिन का अधिकांश समय व्यतीत होगा. कार्य व्यवसाय में ज्यादा समय नही देंगे फिर भी आज आशा से अधिक धन लाभ होगा. प्रतिस्पर्धा कम रहने के बाद भी ज्यादातर कामो में दिमागी कसरत करनी पड़ेगी. सामाजिक स्तर पर आज आपकी छवि धनी लोगो की तरह बनेगी. बुजुर्गो को सम्मान दें बहुत गहरा ज्ञान मिल सकता है. सेहत आपकी ही लापरवाही से नरम हो सकती है.
कर्क: आपका आज का दिन भी प्रतिकूल रहने वाला है. सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. कार्य क्षेत्र के साथ घर पर भी आज आपके विचारों की अनदेखी हो सकती है. एक तो दिनचर्या धीमी रहेगी ऊपर से कार्य प्रयत्न करने पर भी विलम्ब से बनेंगे. आज मन में अहम् की भावना अधिक रहने से किसी की आगे झुकना पसंद नहीं करेंगे. हतोत्साहित ना हो दोपहर के बाद धन लाभ के प्रयत्न सफल होंगे. छोटी बड़ी किसी भी यात्रा से बचें.
सिंह: आज का दिन भी आपके लिए अधिक परिश्रम वाला रहेगा. घरेलु कार्यो एवं व्यवसाय के बीच आज तालमेल बैठाना परेशानी भरा रहेगा. दैनिक कार्यो में विलंब होने से सारे दिन की बनी बनाई योजना चौपट हो सकती है. आलस्य को त्याग लक्ष्य पर ध्यान लगाए थोडे विलम्ब से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी. धन की आमद आज अनिश्चित रहेगी.  परिजनों के साथ नरमी बरतें अन्यथा छोटी सी बात का बतंगड़ बनते देर नही लगेगी. सेहत में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव लगे रहेंगे आप इनकी परवाह भी नही करेंगे.

कन्या: आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर आज कम.समय देंगे फिर भी जितना समय देंगे वह आपके अनुकूल रहेगा. थोड़े प्रयास से बडा लाभ कमा सकते है धन की आमद कही न कही से हो ही जाएगी. परंतु इसके लिए व्यवहार में नरमी रखना भी आवश्यक है. नौकरी पेशा जातको की पदोन्नति में आ रही बाधा शांत होगी. सामाजिक कार्यो में रूचि लेने से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. विरोधी आज शांत रहेंगे. घर की जगह बाहर का वातावरण अधिक भायेगा यह कलह की वजह भी बन सकता है ध्यान दें.

तुला: आज के दिन का अधिकांश समय आशाओं के विपरीत रहेगा. आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन में बेचैनी रहेगी किसी से आज कोई उम्मीद लगाकर ना रखें निराश होना पड़ेगा. परिजनों की आवश्यकता पूर्ती ना होने पर घर में विवाद की स्थिति बन सकती है. कार्य क्षेत्र पर भी आज का दिन सावधानी से बिताएं गलत निर्णय लेने से अधिक हानि उठानी पड़ सकती है. जोखिम के कार्यो में निवेश से बचें. धन लाभ की जगह व्यर्थ के खर्च परेशान करेंगे. सिर, गला या छाती संबंधित समस्या हो सकती है.
वृश्चिक: आपका आज का दिन भी स्वास्थ्य के लिए हानिकर रहेगा. मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहने से शरीर शिथिल रहेगा. आज शल्य चिकित्सा भी करवानी पड़ सकती है. वाहन से दुर्घटना का भय है सावधानी रखें. कार्य क्षेत्र पर आज किसी के बहकावे में आकर धन की हानि हो सकती है. आज किसी से ना उलझें अन्यथा बात बढ़ सकती है. परिजनों के साथ अधिक समय बिताएं लेकिन मर्यादा में रहकर ही. मित्र परिचितों से छोटी सी बात पर संबंधों में खटास आने की संभावना है आज के दिन मौन का अधिकाधिक प्रयोग करना ही बेहतर रहेगा.

धनु: आज के दिन भी मन में दुविधा रहेगी. आज मन में संदिग्ध विचार आएंगे. गलत व्यवहार अथवा आचरण के कारण घर अथवा समाज में छवि खराब हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर आज कोई भी नए प्रयोग ना करें हानि उठानी पड़ सकती है. किसी भी कार्य मे जबरदस्ती ठीक नही अपने आप जो मिल जाये उसी में सन्तोष करें अन्यथा हाथ आया भी निकल सकता है. प्रेम-प्रसंगों के कारण आज मन व्याकुल रहेगा. व्यसनों के ऊपर धन खर्च होगा. फिजूल खर्ची से बचें. परिजनों के परामर्श से ही कार्य करें. ठंडी वस्तुओ के सेवन से बचें.

मकर: आपका आज का दिन अत्यन्त खर्चीला रहेगा. आज पारिवारिक आवश्यकताओ की पूर्ति करते-करते धन कम पड़ जाएगा. परंतु कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के सौदे होने से आर्थिक स्थिति बराबर रहेगी. अतरिक्त आय के प्रयास भी सफल होंगे लेकिन अनैतिक कार्यो में मां हानि के योग भी है इसका विशेष ध्यान रखें. अविवाहितो को योग्य साथी की तलाश पूरी होगी. सामाजिक क्षेत्र पर परिजनों का मान बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. घरेलू वातावरण कुछ समय के लिये अशांत होगा गलतफहमियां दूर होने पर स्वतः ही शान्त हो जाएगा. सेहत लगभग ठीक ही रहेगी.
कुंभ: आज का दिन कार्य क्षेत्र पर कुछ ज्यादा करने के लिये नही रहेगा फिर भी मध्याह्न का समय महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने वाला रहेगा आपके कार्य कुशलता की सर्वत्र प्रशंसा होगी. परन्तु अतिआत्मविश्वास आज नुक्सान भी करा सकता है. किसी कार्य में उलझने की अपेक्षा स्वतः ही होने दे लाभ अवश्य होगा. धार्मिक यात्रा होने की सम्भवना रहेगी. परिवार में वातावरण शांत रहेगा. व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. नौकरी पेशाओ को विविध घरेलू झंझटों का सामना करना पड़ेगा. सेहत अनुकूल रहेगी.

मीन: आज का दिन भी आपको अशुभ फलदायक रहेगा. दिन के आरंभ में ही कुछ न कुछ उल्टा होने की भनक लग जायेगी परिजनों के विपरीत व्यवहार से मन दुखी होगा. किसी गुप्त चिंता के कारण अंदर ही अंदर घुटेंगे. भावुकता भी आज अधिक रहने से हास्य की बाते भी मन को चुभ सकती है. सामाजिक व्यवहार आज कम रखें मान हानि की संभावना है. व्यर्थ के विवादों से खुद को दूर रखें भलाई करने पर बुराई ही मिलेगी. शांति से आज का दिन व्यतीत करें. सेहत का विशेष ख्याल रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811