रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 11 में आने वाली विजयपुरम कॉलोनी गोकुलधाम में बारिश के बाद जलभराव से बदतर हालात हो गए हैं। यहां की जनता ने नगरपालिका के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए यहां पर हुए जलभराव की समस्या से निदान दिलाने की मांग की है।
विजयपुरम कॉलोनी व गोकुलधाम में रहने वाले बृजेश गुप्ता और सुनीता गुप्ता ने बताया कि यहां बारिश से कॉलोनी में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। उनके घर के यहां पानी भर गया है और आने-जाने में दिक्कत है। उन्होंने बताया कि उनके यहां पर 7 जुलाई से भागवत कथा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान इस जलभराव से आने जाने में परेशानी है। कॉलोनी के अन्य लोग भी इस जलभराव से परेशान हैं। कॉलोनी वासियों ने नगरपालिका से इस समस्या से निदान दिलाने की मांग की है।