Let’s travel together.

बिजली की अत्यधिक कटौती से परेशान हें ग्रामीण

0 69

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

दीवानगंज क्षेत्र में महीने भर से ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं यहां पर आसपास के 20 गांव में बिजली संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है क्योंकि यहां पर 10 मिनट के लिए बिजली आती है और 2 घंटे के लिए चली जाती है यह स्थिति महीने भर से बनी हुई है यहां पर सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो चुका है क्योंकि दीवान गंज ही एक ऐसा कस्बा है जहां पर आसपास के ग्रामीण कई कार्य कराने के लिए आते हैं मगर बिजली नहीं होने के कारण वे सभी निराश होकर वापस चले जाते हैं इस समस्या का कोई भी निराकरण नहीं हो पा रहा है दिनोंदिन  बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है 1 सप्ताह से स्थिति खराब है 5 मिनट के लिए आती है और घंटे भर के लिए चली जाती है  जिससे बारिश के मौसम में ग्रामीणों की समस्या अति गंभीर होती जा रही है अब तो बारिश होने लगी है जिस कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है आने वाले समय में अगर बिजली की यही स्थिति रही तो ग्रामीणों वासियों ने मन बना लिया है कि वह आंदोलन करेंगे जबकि मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है अगर सरप्लस बिजली उपलब्ध है तो बिजली की कटौती क्यों हो रही है जरा सा पानी गिरता है तो घंटे   भर बिजली गुल हो जाती है और जब जानकारी लेते हैं तो कहा जाता है कि फाल्ट है जबकि कईयों वार मेंटेनेंस किया गया है जब मेंटेनेंस किया गया है तो बिजली बार-बार क्यों गुल हो रही है बिजली समस्या के कारण ग्राम वासियों पानी के लिए तरस गए हैं दीवानगंज के आस-पास के गांव में पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है जो डायरेक्ट ट्यूबवेल चलाकर घरों में नल जल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचता है जब घंटो घंटो बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी तो पानी की किल्लत तो दिनों दिन बढ़ती जाएगी 4 दिनों से  तो यह हालत है यहां पर लाइने तक नहीं चल पा रही है बिजली विभाग द्वारा कई वर्षों पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में केवल डाली गई थी ग्रामीण क्षेत्रों में जो केबल डाली आई थी उनमें जगह-जगह फाल्ट होने से ज्वाइन लगे हुए हैं जरा हवा चलती है तो केवल फाल्ट हो जाती है जब केवल फाल्ट हो रही है तो बिजली विभाग के बलों को क्यों नहीं बदल रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |     डीपीसी ने किया ख्यावदाकला विद्यालय का निरीक्षण     |     शिविर के माध्यम से दी पशु चारा और प्राकृतिक खेती की जानकारी     |     करैरा में लगा नेत्र परीक्षण शिविर, ऑपरेशन के लिए 75 मरीजों का हुआ चयन     |     कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811