मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र के आस-पास के गांव में तेंदुआ का मूवमेंट देखा जा रहा है इससे पहले भी कई बार तेंदुआ दीवानगंज और अंबाडी के निवासियों के जानवर पर हमला कर चुका है इसमें कई जानवरों की मौत हो चुकी है तेंदुआ ने एक बार फिर दीवानगज चौकी के पास स्थित नाना ढाबा के पीछे गाय के ऊपर तेंदुआ ने हमला कर दिया था जिससे गाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी तेंदुए के हमले से जख्मी गाय ने दूसरे दिन दम तोड़ दिया तेंदुआ अब रिहायशी इलाके में आना प्रारंभ हो गया है इससे पहले भी कई बार तेंदुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज, दाल मिल चौराहा दीवानगंज ,फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज यदि इलाकों में रात के समय देखा गया है तेंदुआ के मूवमेंट से आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
इनका कहना हें-
दीवानगंज के आसपास क्षेत्र में जंगल लगा हुआ है इसलिए तेंदुआ का मूवमेंट इस जंगल में कई दिनों से देखा जा रहा है पहाड़ के ऊपर तेंदुआ को पानी और खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए तेंदुआ रहवासी इलाकों में कभी कबार उतर आता है
डिप्टी रेंजर सेवाराम अहिरवार