ग्वालियर। सिरोल इलाके में सात वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वह मामा की बरात में शामिल होने आया था। अपने रिश्तेदार के बच्चों के साथ पंडाल के बाहर दरवाजे के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक आंधी चली। जिससे पंडाल गिरा और इस हादसे में मासूम की दरवाजे के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पास में खड़ा एक अन्य युवक भी घायल हो गया। सिरोल थाना पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बच्चे के माता-पिता बेसुध हो गए। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरिया गांव में रहने वाले महेश बघेल के साले की शादी थी। साले प्रदीप की बरात सिरोल इलाके में गई थी। बारात में महेश के साथ उनका सात वर्षीय बेटा अजय, पत्नी व अन्य रिश्तेदार गए थे। बरात चढ़ने के बाद बच्चे पंडाल के बाहर ही खेल रहे थे। तभी अचानक तेज हवा चली। तेज हवा चलने से पंडाल का दरवाजा लहराया, यहां मौजूद लोग संभाल पाते इससे पहले ही दरवाजा गिर गया। दरवाजा अजय पर आकर गिरा, जिससे वह नीचे दब गया। दरवाजा गिरते ही भगदड़ मच गई। बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्वजन ने टैंट हाउस संचालक पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। सिरोल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पंडाल का दरवाजा गिरने से एक बालक की मौत हुई है। वह अपने मामा की शादी में शामिल होने आया था। हादसा तेज हवा में दरवाजा गिरने की वजह से हुआ है। इसमें लापरवाही के एंगल पर भी जांच चल रही है।
गजेंद्र सिंह धाकड़, थाना प्रभारी, सिरोल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.