1975 के आपातकाल में मीसाबंदी परिवारों का भाजपा ने किया सम्मान, पीड़ितो ने याद की इंदिरा काल की यातनाएं
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
तिल्दा नेवरा।तिल्दा मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओ ने आपातकाल के समय मीसा बंदियों के परिवार के सदस्यों का भाजपा के पदाधिकारियों ने नेवरा में मालूराम शर्मा का सम्मान पुष्पहार, केसरिया दुपट्टा व श्रीफल से किया गया। मीसाबंदी परिवार के सदस्यों ने उस दौर को लोकतंत्र की हत्या बताई। कहा कि तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा बलपूर्वक परिवार के मुखिया को 19 माह जेल में रखा। परिवार के मुखिया को जेल की यातनाएं मिली तो दूसरी ओर परिवार के अन्य सदस्यों को जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ा। उस समय के मार्मिक घटना को बताया प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने चुनाव हार जाने के डर से धनबल का प्रयोग कर बलपूर्वक निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर बाधा डाली। अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता चलाई। स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे विवादास्पद व अलोकतांत्रिक काल बताया ।मीसाबंदी परिवारजनों के सम्मान कार्यक्रम में पत्रकार नरेंद्र शर्मा,पण्डित गणेश शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु,ग्रामीण अध्यक्ष भागबली साहू ,महामंत्री सौरभ जैन,मनोज निषाद,टेकराम यादव,अनिल शर्मा,सतीश निषाद,डाक्टर खुमान वर्मा,पार्षद रवि सेन,सोनू पंजवानी, सागर पंजवानी,प्रियंक सोनी,नीरज लाहोटी,चरण जांगड़े,शैलेन्द्र बलैया,आनंद निषाद अनवर अली,संजय सेन,देव अग्रवाल,आदित्य तिवारी शुभम पांडेय,मनोज साहू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।