–पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
-अज्ञात आरोपियों ने सांची केनरा बैंक में चोरी करने का किया था प्रयास, तभी सायरन बजने पर भाग गए थे चोर
रायसेन। दिनांक 04/05/23 की दरमियानी रात्री को केनरा बैंक की शाखा ग्राम मेंढकी में अज्ञात आरोपियों के द्वारा चोरी की नियत से बैंक के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश कर बैंक लॉकर तोड़ने के प्रयास में बैंक का सायरन बचने से आरोपीगण भाग गये थे। फरियादी सौरभ सिंह (असिस्टेंट मेनेजर केनरा बैंक मेढकी) की रिपोर्ट पर थाना सांची मे अपराध क्र 92/23 धारा 457 ipe का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमान रवि शर्मा, थाना कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह एवं थाना प्रभारी सांची उनि) अमर सिह निगम द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश / पतारसी प्रारम्भ की गई।
प्रकरण में विवेचना के अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23/06/23 को टीम के द्वारा आरोपी (1) भारत अहिरवार पिता प्रेमनारायण अहिरवार उम्र 19 वर्ष नि शंकर नगर, पलासी करोंद भोपाल (2) अनिकेत साहू उर्फ अन्नी पिता दिलीप साहू उम्र 19 वर्ष नि रतन कालोनी, करोंद, भोपाल (3) देवेंद्र सेन उर्फ NRI उर्फ वाला पिता चरण सिह सेन उम्र 20 वर्ष नि मकान न0 46 रतन कालोनी, करोंद, भोपाल (4) अभिषेक धानक पिता सदाराम धानक उम्र 21 वर्ष नि रतन कालोनी, करोंद, भोपाल एवं (5) संदीप मेहरा पिता हमीर सिह मेहरा उम्र 22 वर्ष नि म0न0 07 त्रिवेणी नगर जिंदबाबा के पास करोंद भोपाल को उनके निवास स्थानों पर दविस देकर गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर एमपी 04 ज़ेडएच 6244 एवं सब्बल व राडे पेंचकस जप्त किये गये है।