मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव जमुनिया में करंट से 2 भेंसो की मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया में ट्रांसफार्मर के पास हरी-भरी घास उगी हुई थी हरी भरी घास को चरते हुए भैंस करंट की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई पूर्व सरपंच मुन्नी बाई लोधी की भैंस 3 माह की ज्ञावन थी जबकि कमल सिंह लोधी पिता हजारीलाल लोधी की भैंस 4 लीटर दूध देती थी दोनों की करंट लगने से मौत हो गई मौत होने पर पशु चिकित्सालय दीवानगंज के डॉक्टर ने आकर पोस्टमार्टम किया दोनों भैंसो की मौत की शिकायत दीवानगंज चौकी में की गई दोनों भेसों की मौत होने से भैंस मालिकों को लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861