Let’s travel together.

विपर जॉय का असर,पहली बारिश ने मौसम की गर्मी से राहत,लोगों ने पहली बारिश का उठाया लुत्फ़

0 99

 

देवेन्द्र तिवारी साँची रायसेन

सांची नगर में लगातार पड़ रही भयावह गर्मी से लोगों ने पहली धुआं धार बारिश से राहत की सांस ली है तथा पहली जबरदस्त बारिश का आंनद भी खूब उठाया ।साथ ही इस पहली बारिश ने नगर परिषद प्रशासन की बारिश पूर्व तैयारी की कल ई भी खोलकर रख दी सड़कों सहित जगह जगह पानी भर गया ।
जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र में भारी गर्मी से लोग परेशान हो उठे थे दोपहर बाद अचानक आकाश में उमड़ते घुमड़ते बादलों ने डेरा जमाते हुए तेज हवा के साथ पहली तेज रफ्तार बारिश ने अपनी आमद दर्ज करा दी । इस पहली बारिश से मौसम की गर्मी में तो ठंडक घुल ही गई बल्कि पहली बारिश का लोगों ने भी खूब आनंद उठाया तो दूसरी ओर इस तेज बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे अगली धान फसल के लिए तेज गर्मी में किसान तैयारी में जुटे हुए थे तथा गडे तैयार कर अपने स्थानों पर धान रोपाई का काम भी तेजी से चल रहा था तथा किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार भी करना पड़ रहा था कि आज दोपहर बाद अचानक तेज बारिश ने किसानों के चेहरे भी खिला दिये । इसके साथ ही नगर परिषद प्रशासन ने भी बारिश पूर्व बड़े जोर शोर से बारिश से निपटने तैयारी की थी परन्तु इस तेज़

बारिश ने उन तैयारी की भी कल ई खोल कर रख दी पहली बारिश से ही जगह जगह पानी भर गया तो सड़कों पर पानी बह निकला तथा पानी निकासी न होने की भी कल ई खुल गई ।साथ ही स्तूप रोड पर पानी निकासी न होने से सड़क पर पानी भर गया बसस्टेंड बाजार में भी पानी भर गया हेडगेवार कालोनी की सड़कें भी पानी से तरबतर हो गई पहली बारिश ने नगर परिषद प्रशासन की बारिश पूर्व पानी निकासी की हवा निकाल कर रख दी अब भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी तो थोड़ी बहुत जोरदार बारिश का पानी लोगो के घरों में भरने से इंकार नहीं किया जा सकता है तब इस स्थल के विकास के दावो की कल ई भी बारिश खोलकर रख देगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811