Let’s travel together.
Ad

जिसकी आशंका थी नाली खुदाई के बाद मिट्टी सड़कों पर बारिश पूर्व ही करने लगी दल-दल

0 46

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

वाटर प्लांट योजना अंतर्गत बसस्टेंड स्थित नवनिर्मित वाटर टैंक तक पाइप लाइन बिछाने सड़कों पर नालियां खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई इसकी मिट्टी को सड़कों पर फैला दी गई जिसकी आशंका जताई जा रही थी कि बारिश में बसस्टेंड मार्ग दल-दल में बदल जायेगा तथा इस पर चलना मुश्किल होगा अभी बारिश शुरू भी नहीं हुई थी कि पाइप लाइन लीकेज से सड़क पर भरे पानी से सडक दलदली हो गई तब बारिश का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को कितनी मुसीबत से जूझना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार वर्षों से इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के बसस्टेंड पहुंच मार्ग की न तो प्रशासन न ही शासन को सुध आई जैसे तैसे विगत दिनों बसस्टेंड सड़क निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कायाकल्प विशेष अभियान अंतर्गत 49 लाख रुपए की राशि आवंटित कर दी थी यह बसस्टेंड वार्ड नं 13 अंतर्गत आता है तब इस राशि से बसस्टेंड सड़क निर्माण हेतु परिषद में प्रस्ताव अनुमोदित हेतु प्रस्तावित किया तभी परिषद में इस राशि के वार्ड नं 13 में लगने पर गर्मागर्म बहस छिड़ गई तथा इस राशि से सभी वार्डों में बंटवारा कर विकास की बात उठाई गई तथा बसस्टेंड सड़क निर्माण के विरुद्ध परिषद ने प्रस्ताव पारित कर दिया तबसे ही इस सड़क निर्माण पर शनि लग गया । यहां यह बताना उचित होगा कि इस स्थल की 15 पार्षद वाली परिषद में मात्र एक पार्षद ही कांग्रेस विपक्ष का जीत कर जा सका निर्दलीय मिला कर सभी 14 पार्षद भाजपा के होने के बाद भी पार्षदों की अपनी आपसी खींचतान तथा सहमति के अभाव के चलते निर्माण थम गया हालांकि एक ही दल में असहमति के चलते सड़क निर्माण थमने पर व्यापारी महासंघ ने भी निर्माण के पक्ष में प्रशासन को चेतावनी दे दी तब तत्कालीन एसडीएम एवं कलेक्टर ने आश्वस्त किया था कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत होने वाले निर्माण बसस्टेंड पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाएगा तथा मामला तूल पकड़ गया तथा नगरीय प्रशासन मंत्री सहित आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग एवं कलेक्टर तक पहुंच गया तब मंत्री सहित आयुक्त ने भी अपने पत्र के माध्यम से कायाकल्प अभियान अंतर्गत आने वाले निर्माण इनमें रेलवे स्टेशन मार्ग अस्पताल मार्ग बसस्टेंड पहुंच मार्ग निर्माण आता है तथा कलेक्टर ने भी अपने पत्र में इस राशि को बसस्टेंड सार्वजनिक स्थान पर राशि खर्च करने के आदेश दिए पुनः कलेक्टर के पत्र पर विचार कर निर्णय लेने परिषद की बैठक आयोजित हुई परन्तु इस बैठक में भी इस निर्माण पर रोक लगाने हुए कलेक्टर सहित आयुक्त तक के निर्देश को दरकिनार करते हुए सड़क निर्माण पर रोक लगा दी । इस निर्माण कार्य के थमने से दुकानदारों में भी रोष बढ़ गया तथा बसस्टेंड पहुंच मार्ग परिषद के प्रस्ताव के कारण खटाई में पड़ गया ।जब इस राशि का उपयोग इस सड़क निर्माण पर नहीं किया जायेगा तब इस स्थिति में बताया जाता है कि राशि शासन को वापस भेज दी जाएगी तब इस स्थल के बसस्टेंड का विकास थम गया जबकि इन दिनों विकास के बड़े बड़े दावे देखने सुनने को मिल रहे हैं इन हालात के चलते बसस्टेंड परिसर में पाइप लाइन बिछाने हेतु निर्माण एजेंसी ने सड़क खोदकर मिट्टी सड़कों पर बिछा डाली जिससे बसस्टेंड मार्ग पर बरसात के दौरान लोगों को तो मुसीबत उठानी ही पड़ेगी बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी इस का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है हालांकि इस सड़क पर वाहनों से धूल उड़ती दिखाई देती है जो बसस्टेंड परिसर में दुकानदारों सहित यहां आने वाले लोगों को भी विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है हालांकि अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई थी कि नगर की पाइप लाइन लीकेज होने से बसस्टेंड सड़क पर पानी भर गया जिससे गर्मी के दिनों में ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश में इस सड़क पर फेली मिट्टी लोगों की परेशानी का सबब तो बनेगी ही साथ ही वाहनों के सिलिप होने से दुर्घटना की आशंकाएं भी बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811