ड्राइवर क्लीनर को आईं मामूली चोटें
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
बुधवार 9 मार्च को रायसेन जिले की भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहा पर भोपाल से कच्चा पपीता भरकर उत्तर प्रदेश जा रहे आईशर मिनी ट्रक क्रमांक यूपी70 जीटी 6077 सड़क पट्टन भरने में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर क्लीनर को मामूली चोट आई है। वहीं ट्रक
के मेन रोड पर पलट जाने से दिन भर सड़क पर जाम की स्थिति बनती रही। ट्रक चालक ने बताया कि बुधवार दोपहर के वक्त भोपाल से कच्चा पपीता भरकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। तभी सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे पर टर्न भरने में आईशर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वो तो गनीमत रही कि एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। और दुर्घटना में ड्राइवर एवं चालक को मामूली सी चोट आई हैं।