गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत अब जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत तैयार करने का अभियान शुरू हो गया है। इसी क्रम में दिनांक 8 जून 2023 को जिला पंचायत गुना के सभाकक्ष में टीवी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक जिला गुना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण के साथ जिला टीबी फोरम की बैठक में टीबी मुक्त जिले के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषीश्वर, जिला क्षय अधिकारी डॉ अनिल राजपूत के साथ जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ब्लॉक के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी,राष्ट्रीय क्षयं नियंत्रण कार्यक्रम का विभागीय अमला मौजूद रहा।
जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार कर रहा है। जिससे कि टीबी जैसी बीमारी को छोटे से छोटे गांव से भी खत्म किया जा सके। और देश के माननीय प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण किया जा सके। ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर कार्य कर रही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, आरोग्य समिति एवं ब्लॉक समितियां अब प्रत्येक पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। प्रत्येक गांव में टीबी मरीजों को खोजने एवं मरीजों को उपचार कर स्वस्थ करने के लिए लगातार गांव में सर्वे कराए जा रहे हैं। लगातार सर्वे करने पर यदि किन्हीं पंचायतों में टीवी के मरीज मिलते हैं तो उन्हें उपचार देकर स्वस्थ किया जाएगा एवं उन पंचायतों का को टीबी मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव समिति द्वारा जिला स्तरीय समिति को भेजा जाएगा।एवं जिले से समिति द्वारा प्रस्ताव का अवलोकन एवं निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा राज्य स्तर को भेजा जावेगा।इस प्रकार पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जावेगा। विश्व क्षय दिवस 24 मार्च पर जो पंचायत टीबी मुक्त होगी उन्हें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा प्रमाण पत्र के साथ दिया जावेगा। इसकी पूरी कार्ययोजना बैठक में तैयार कर ली गई है। साथ ही जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गयाहै।सभी के दायित्व सुनिश्चित किये जा चुके हैं। जल्द ही ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर अभियान प्रारंभ कर पंचायत स्तर से टीवी मुक्त पंचायत के लिए प्रस्ताव जिले को भेजे जाएंग । ग्राम एवं जिला टीबी फोरम भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इसी दिशा में डॉक्टर राजकुमार ऋषीश्वर द्वारा सभी से निक्षय मित्र के रूप में टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने का आव्हान किया गया, जिस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह के साथ डॉक्टर शैलेंद्र गिरी गोस्वामी बमोरी, डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बेक,भदौरा, डॉ शरद यादव बिनागंज, डॉ धर्मेंद्र जाट आरोन, डॉक्टर अनिल राजपूत गुना द्वारा स्वयं को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत किया गया।एवं टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई।