मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे18 पर स्थित बालमपुर घाटी पर बुधवार को जाम लगने के कारण भोपाल विदिश हाईवे 18 पर चलने वाले मोटरसाइकिल, ट्रक, बस और कार की लंबी लाइन लग गई बालमपुर घाटी से ऊपर की ओर भदभदा तक, बालमपुर घाटी से नीचे की ओर बालमपुर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिस कारण रोड पर चलने वाले यात्री 2 घंटे तक परेशान होते रहे बालमपुर घाटी पर 5 दिनों से एक ट्रक खराब खड़ा हुआ है बुधवार को दूसरा वाहन ऊपर चढ़ा तो वहा उसी के पास जाकर खराब हो गया जिस कारण जाम की स्थिति बनी।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर एकमात्र बालमपुर की घाटी एक ऐसी घाटी है जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसके दोनों ओर 10 फीट गहरी खाई होने के कारण अक्सर इस घाटी ट्रक खाई में पलटते रहते हैं घाटी के दोनों ओर हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं एक अंधा मोड़ है इस मोड़ पर वहान चालक को चढ़ते और उतरते समय पेड़ की आड में दूसरा वाहन दिखाई नहीं देता जिस कारण दुर्घटना होती रहती है कुछ दिन पहले ही चावल से भरा ट्रक खाई में पलट था उसके 3 दिन बाद ही गेहूं से भरा ट्रक पलटा था जिस कारण भी जाम की स्थिति बनी थी इससे पहले भी एक ट्राला उतरते समय टायर फूटने के कारण गहरी खाई में चला गया था जिससे ट्राले के पाइए निकलकर खाई में जा गिरे थे उस समय भी बालमपुर घाटी पर 2 घंटे तक जाम लगा रहा बालमपुर घाटी के एक तरफ एमपीआरडीसी द्वारा रेलिंग लगाई गई थी रेलिंग 6 महीने भी नहीं चली दुर्घटनाओं के कारण पूरी रेलिंग टूट चुकी है रेलिंग टूटने के कारण बारिश की समय सीमेंट की बोरियां भरकर खाई की तरफ रख दी गई थी मगर वहां बोरी बारिश में सड़ गल चुकी है किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है
इनका कहना है-
बालमपुर घाटी पर हर एक-दो दिन में हादसे होते रहते हैं मैं बालमपुर घाटी पर ही रहता हूं मैं अक्सर देखता हूं कि कई वाहन उतरते और चढ़ते समय पलटी खा जाते हैं जिस कारण अभी तक कई लोग घायल हो चुके हैं कुछ दिन पहले ही मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्ची दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी गाड़ी पर जैसे ही गिरी लड़की वैसे ही उसके ऊपर से ट्रक निकल गया जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
संतोष सिसोदिया
एक ट्रक जिसमें सीमेंट की बोरी भरी हुई थी 20 घाटी पर खड़ा हुआ था वह अधिक लोड होने के कारण ऊपर नहीं चल पा रहा था इसके 15 मिनट बाद ही एक ट्राला तेज गति से ऊपर चल रहा था आदि घाटी पर चढ़ने के बाद ट्राला ऊपर नहीं चल पाया जिस कारण दोनों ट्रक बीच घाटी पर खड़े हो गए जिस कारण दोनों और ट्रैफिक जाम हो गया ट्राफिक लगभग 3 घंटे तक लगा रहा पुलिस ने आकर धीरे-धीरे ट्राफिक खुलवाया।
विनोद सिसोदिया