इंदौर। आइआइटी इंदौर ने सोमवार को जारी किए गए एनआइआरएफ 2023 रैंकिंग में कुल 28वें स्थान पर जगह बनाई हैं। आइआइटी इंदौर ने रिसर्च के मामले में 21वां स्थान हासिल किया है। आइआइटी इंदौर ने इंजीनियरिंग की रैंकिंग में 14वां स्थान हासिल कर लिया है।
एनआइआरएफ 2023 रैंकिंग की ताजा जारी सूची में भोपाल का आइसर ने ओवरआल रैंकिंग में 60वां स्थान हासिल किया है। वहीं आइआइटी इंदौर ने 28वें स्थान पर जगह बनाई है। ग्वालियर का अटल बिहारी वाजपेई मैनेजमेंट संस्थान ने भी एनआईआरएफ रैंकिंग में जगह बनाई है। आइआइटी इंदौर ने रिसर्च की रैंकिंग में 21 वां स्थान हासिल किया है।
आइआइटी इंदौर ने इंजीनियरिंग की रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाते हुए 14वें स्थान पर जगह बनाई है। पिछले साल आइआइटी इंदौर 16वें स्थान पर था। डीएवीवी इंदौर 101-150 वाले रैंकिंग में आया है।
मैनिट भोपाल ने इंजीनियरिंग की रैंकिंग में 80 वें स्थान पर जगह बनाई है। इंजीनियरिंग में जबलपुर का भी एक संस्थान है।
वहीं आइआइएम इंदौर एक स्थान फिसल गया है औऱ वह अव आठवीं रैंकिंग पर है। एनएलआईयू भोपाल 18वें स्थान पर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.