रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
नेशनल हाइवे 45 इन दिनो सुर्खियां बटोर रहा है विगत दिनों औबेदुल्लागंज में जनता से रूबरू होते हुए भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी कह चुके है की जिस प्रकार का निर्माण कार्य नेशनल हाइवे 45 का होना था वैसा नही हुआ है जिसका इशारा साफ साफ सीडीएस कंपनी द्वारा बनाए गए सड़क निर्माण की ओर इशारा करता
दिखाई नजर आता है इस सड़क निर्माण कंपनी ने जो सड़क बनाई है वो अब सामने आता जा रहा है सर्विस रोड जगह जगह उधड़ने लगी है वही नालिया भी जगह जगह से टूटने लगी है वही आर सी सी सड़क में बड़ी बड़ी दरारें इस निर्माण कार्य की पोल खोलती दिखाई नजर आती है जिससे इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है की इस सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है जिसके कारण अब पूरी सड़क में जगह जगह दरारें पड़ने लगी है सबसे बुरी हालत सर्विस रोड और नालियों की है जहां पर नालिया खुली पड़ी हुई है जो दुर्घटना का कारण बन रही है वही दूसरी ओर सर्विस रोड की नालियों पर भी निर्माण किया जा रहा है पर इस और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है