कृष्णकांत सोनी सुल्तानगंज रायसेन
25 जून को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ग्वालियर पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौक से और जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में कस्बा सुल्तानगंज के सोल्जर ढाबा पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिलवानी विधानसभा के बड़ी संख्या में आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 25 जून को ग्वालियर में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचने के लिए रूपरेखा बनाई गई वही विधानसभा भर के सर्किल अध्यक्षों को अपने दायित्वों के बारे में समझाया गया। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश सोलंकी, नीलेश साहू, चाली यादव, रामबाबू सिंह, भगवत सिंह,अंकित राजपूत, सुनील शिल्पकार, ओम देव पटेल,सुनील रघुवंशी, उमेश शर्मा समेत विधान सभा के समस्त सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।