रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा 10वी एवं 12वी की परीक्षा मे उत्तीर्ण है
गोल्डन कैरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप के सभी विद्यार्थियों के लिए आज विद्यालय द्वारा सम्मान समारोह रखा गया,जिसमे विद्यालय मे कक्षा दसवी मे प्रथम स्थान लाने वाली प्रीती यादव (95.4%) को संचालक देवेंद्र अजमेरा द्वारा 25,000 का चेक तथा 10वी मे 96.8% अंक के साथ जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ओम डेहरिया,सलोनी प्रसाद (93.6%), पल्लवी परमार (92%), करिश्मा चौकसे (90%) कक्षा 12वी मे कुमुद चौधरी ( 90.8%) एवं अन्य विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवम् पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाये दी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित रही।।