यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बार्ड क्र 9मे म.प्र मे चला ई जा रही भाजपा सरकार की योजनानुसार मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान का शुभारम्भ नगर परिषद बरेली के उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना उपरांत किया गया।
बार्ड के पार्षद अरविंद मालवीय ने मुख्यम़त्री की योजनाओ के विषय मे जानकारी देते हुये,आवास,राशन कारड,विजली विल,नाली,सड़क,पानी आदि समस्याओ से सम्वन्धित आवेदन लिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा सराठे,सुनीता पस्टारिया,के द्वारा हितग्राहियो के आवेदन भरे गये ।सहायिका ममता मालवीय एव पुष्पा ने समस्त हितग्राहियो को इस अभियान मे अपनी समस्याओ को रखने के लिये घर घर जाकर सूचना दी,।
अभियान मे पार्षद सै.अफजल अली,पार्षद रणधीर चौधरी,ने योजनाओ के विषय मे विस्तार से वतलाया।
इस अवसर पर अशोक पटेरिया,परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।भरत शर्मा ने कार्यक्रम का सँचालन किया।