केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलेगा वृहद अभियान, 30 मई से 30 जून जिले भर में होंगे कार्यक्रम-स्वास्थ्य मंत्री
रायसेन।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा संपूर्ण प्रदेश सहित रायसेन जिले में वृहद अभियान का चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत 30 मई से 30 जून तक लोकसभा केन्द्रों, मंडलों, शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायी जाएगी।यह बात पार्टी की जिला बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कहीं।
उन्होंने कहा की अभियान में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जायेगा।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी जी नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ पर आयोजित किये जायेगे तथ विशेष जनसम्पर्क अभियान विदिशा लोकसभा क्षेत्र सहित जिले की चारों विधानसभाओं मैं चलाया जायेगा। इस अवसर पर रायसेन संगठन के प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने जी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगी। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत अबकी बार 200 पार के नारे को चरितार्थ करेंगे। इस अवसर पर भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा ने भी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल, महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय, जनसंपर्क अभियान के प्रभारी राकेश तोमर, नेपाल सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका/ नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, समस्त जिला मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक/सहसंयोजक, मंडल की 4 सदस्य टोली के सदस्य, चारों विधानसभाओं के विस्तारक, जिले के प्रकोष्ठों के संयोजक, विधानसभा संयोजक आदि उपस्थित रहें।
न्यूज सोर्स-हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन