Let’s travel together.

हादसों को रोकने के लिए एमपीआरडीसी ने टूटी हुई रेलिंग की जगह सीमेंट की बोरियां भरकर उसमें रेडियम लगवाए

0 25

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 की बालमपुर घाटी पर आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए एमपीआरडीसी ने टूटी हुई रेलिंग की जगह सीमेंट की बोरियां भरकर उसमें रेडियम लगवा दिए हैं। ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगे और रास्ता स्पष्ट दिखाई दे सके।इसके लिए सड़क के गहरी खाई साइट वाले हिस्से पर सीमेंट की बोरियां भरकर रेडियम पट्टी लगाई गई थी, जिससे रात के समय वाहन चालकों को घाटी पर अंधे मोड़ की सूचना पहले से मिल सके। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व बालमपुर की घाटी पर लोहे की रेलिंग लगाई गई थी। जो आए दिन दुर्घटनाओं के कारण बार-बार टूट रही है जिसकी वजह से कई वाहन हादसों का शिकार होकर खाई में गिर चुके हैं।

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे की बालमपुर घाटी पर कुछ समय पूर्व अशोक लीलैंड ट्राला जीजे 12 जेड 1725 रेलवे रेक पॉइंट से लोहे की टीन के रोल लेकर जमुनिया वेलस्पन कंपनी जा रहा था। तभी रास्ते में बालमपुर की घाटी पर चढ़ते समय ट्राले के ब्रेक फेल हो गए और ट्राला रिवर्स होकर नीचे खाई में उतर गया। हालांकि इस घटना में ड्रायवर और क्लीनर दोनों ने ट्राले से कूदकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। बालमपुर घाटी पर अधिक चढ़ाई होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही घाटी पर सुबह लगभग पांच बजे कटनी से चावल भरकर इंदौर जा रहे आयशर मिनी ट्रक क्रमांक एच आर38 आर 7261 ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था। इससे पहले भी कई बार इस घाटी पर ट्रक पलट चुके हैं पिछली साल भी एक हार्वेस्टर के ब्रेक फेल होने के कारण तालाब में गिर गया था कुछ दिन पहले भी एक टैंकर का इसी घाटी पर आज खेलने के कारण कई लोग कुशल से घायल हुए थे जिसमें से एक व्यक्ति का पैर भी फैक्चर हो गया था कुछ दिन पहले ही मिनी ट्रक में ड्राइवर सहित सवार तीन लोग सवार थे। जिन्होंने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इसलिए तीनों को मामूली सी चोटें आई थी। वहीं घाटी पर मोड़ होने केे कारण अक्सर वाहन खाई मैंं चले कारण बार-बार रेलिंग टूट रही हैं हर बार रेलिंग को दूरस्थ कर दिया जाता था इसके बाद भी बार-बार रेलिंंग टूटने के कारण इस बार सीमेंट की बोरियां भर कर रखी गई थी ताकि वाहन चालक को दूर से ही देख सके सीमेंट से भरी बोरी भी सड़ गल कर बिखर चुकी है जगह-जगह रेलिंग टूट गई है अगर अब कोई वाहन दुर्घटना का शिकार होता है तो सीधा खाई में जाकर गिरेगा इससे बड़ी होने से इनकार नहीं किया जा सकता बालमपुर घाटी पर एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ 25फीट गहरी खाई है इस25 फीट गहरी खाई में कभी भी वाहन गिर सकता है क्योंकि रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा बालमपुर घाटी की रेलिंग नहीं लगाई गई जिधर खाई है उस तरफ सीमेंट की बोरियां भर कर रख दी है जब कोई बड़ा वाहान इन बोरियों से टकराकर तो क्या बच सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बेगमगंज में पिछले छेह दिनों से पेयजल को लेकर हाहाकार,नगरपालिका परिषद की उदासीनता और प्रशासन की लापरवाही बनी जलसंकट का कारण     |     उत्कृष्ट विद्यालय का खेल मैदान बचाने के लिए एसडीएम को फिर दिया गया ज्ञापन     |     लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियां शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण     |     खबर का असर:: चिकलोद रेंज के मोजामपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंचा वन अमला     |     जयप्रकाश चिकित्सालय में चल रहे ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में अब तक अठारह सौ से अधिक लोगों की हुई जांच     |     गांधी भवन में  कला शिविर इंटर्नशिप कार्यशाला सातवां दिन,कला व बौद्धिक सत्र में कार्यशालाओ में बच्चो ने लिया भाग     |     मप्र में गर्मी ने तोड़े रिकार्ड, झाबुआ में सड़क पर पिघलने लगी डामर     |     चाय का नाम सुनते होता है ताजगी का अहसास, जबलपुर के यह स्थान फ्रेंड्स मीटिंग प्वाइंट बन चुके     |     नियम विरुद्ध कॉलोनी काटी तो होगी जेल, कॉलोनाइजर की संपत्ति जब्त कर बैंक खाते भी किए जाएंगे सीज     |     मोजमपुरा की वन भूमि पर अवेध निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811