अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कपिल परमार के लिए पनीर फैक्ट्री के किशन मोदी फरीश्ता बनकर आये प्रतिभा के धनी इस खिलाड़ी की जेब खाली थी. ऐसे समय में पनीर फैक्ट्री के प्रबंधक मोदी ने हाथ बढ़ाए ढाई लाख रुपए की राशि प्रदान की और देखते ही देखते कपिल का रास्ता बन गया. अब वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल हो सकेगा.
जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. सीहोर के बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए कपिल परमार अंतरराष्ट्रीय जूडो में विश्व में 3वीं रैंकिंग पर चल रहे हैं. साल 2019 में इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कपिल ने लगातार अपने खेल का अद्भुत प्रदर्शन किया है. लंदन बर्मिंघम में होने वाले वर्ल्ड गेम एक जुलाई से 7 जुलाई जाएगेअपने जुनून की दम पर वह जूडो खिलाड़ियों में चर्चा में आ गए. कपिल के पिता टैक्सी चलाते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे कपिल के खेल में सहयोग कर सकें. ऐसे में कपिल ने खुद चाय की दुकान शुरू कर डाइट की जुगत कर ली.