मुनि 108 प्रसन्न सागर और मुनि साध्य सागर महाराज ओबेदुल्लागंज में
2 वर्ष बालक अरुल मुनियों से मांगता है पीछी कमंडल
ऋषभ जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम शिष्य मुनि 108 प्रसन्न सागर और मुनि साध्य सागर महाराज नगर के महावीर मार्ग स्तिथ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान है। नित्य मंदिर जी में मुनि जी के मुख्य से श्रीजी की शांतिधारा करने का शोभाग्य नगर के जैन धर्मालंभियो को मिल रहा है। सुबह की पूजा पाठ के पश्चात महाराज श्री के प्रवचन में समाज के युवा पुरुष एवम महिलाए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहै है।
प्रवचन के बाद आज के आहार कराने का पुण्यार्जन महिला मंडल अध्यक्ष आशा रानी जैन,प्रदीप शिरोमणि जैन, उर पल जैन परिवार एवम ऋषभ मीन जैन,अंकित रूपाली जैन, अनिकेत अरुल जैन परिवार को प्राप्त हुए।समाज कमेटी एवम पूर्ण समाज की भावना है की इस वर्ष दोनो मुनिराज का चौमासा करने का शोभग्या नगर समाज को प्राप्त हो।इस सब कार्यक्रम में 2 वर्ष का बालक अरुल जैन इतनी छोटी सी उम्र में धार्मिक क्रियाएं करने की जिद अपने माता पिता से रोजाना करता है। अरुल कहता है मुझे महाराज जी को आहार देना है,उनके पाद प्रक्षालन करना है ,मुझे अभिषेक करना है, और सुबह शाम रट लगाए रेहेता है की मुझे महाराज जी के पास ले चलो और जिद करता है की मुझे पीछि कमंडल चाइए।इस सब बालक की क्रियाएं देख कर माता पिता के साथ साथ पूर्ण समाज खुश होता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन, पंडित लक्ष्मीचंद ,बच्चूलाल अरुण जैन,सुखनंदन राजीव जैन,महिला मंडल अध्यक्ष आशारानी, पूर्व अध्यक्ष सुनील वर्धमान,अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स,अतुल जैन ,एलसी जैन, सुनील तमोट,संतोष जैन, लाला शिखर चंद जैन, अनुराग नीति जैन, मनोज जैन, पवन रितेश जैन , तरुण संभव जैन, उपाध्यक्ष विजय जैन, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, सम्यक जैन, सलोनी जैन,अनिकेत,हर्ष जैन,अंकित रूपाली, आर्यन जैन, आदिश जैन,आकाश मयूरी , कविता जैन, रचना जैन,रवि जैन ,समता जैन, संगीता, इंदिरा, समता वर्धमान, वर्षा जैन आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।