भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में सीआइएसएफ आरक्षक की भर्ती परीक्षा में एक ‘मुन्ना भाई’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह अपने भाई के स्थान पर शरीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद उप्र से भोपाल आया था। पुलिस ने उसके और उसके भाई पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज एक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
गोविंदपुरा थाना पुलिस के एसआइ वासुदेव साविता ने बताया कि ग्राम सतकई तहसील जलालपुर फिरोजाबाद निवासी अंकित सिंह और सत्येंद्र पाल सिंह दोनों भाई है और इन दिनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अंकित सिंह ने सीआइएसएफ में आरक्षक की भर्ती के लिए आवेदन किया था। उसमें वह उतीर्ण हो गया था। लिखित परीक्षा पास करने के बाद गुरुवार को भोपाल के बीएचईल में सीआइएसएफ मैदान पर अंकित की शरीरिक परीक्षा थी। उसमें उसे आना था,लेकिन उसने अपने भाई सत्येंद्र पाल सिंह को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए भेज दिया था।
देखकर शंका हुई
जैसे ही सत्येंद्र परीक्षा देने पहुंचा तो उसके देखकर सीआइएसएफ के अधिकारियों को शंका हुई, उसके फोटो और दस्तावेज चेक किए तो वह अलग निकले। इस पर सीआइएसएफ ने पूरे मामले की शिकायत गोविंदपुरा थाने में की। इस पर गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपित अंकित सिंह और उसके भाई सत्येंद्र पाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। इसमें एक आरोपित सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से अंकित फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस उसके गांव भी जाने की तैयारी कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.