Let’s travel together.
Ad

80 लाख की लागत से लगाया गया 150 एकड़ का प्लांटेशन हुआ खाक,अधिकारी कर रहे जांच की बात

0 405

ओबेदुल्लागंज/रायसेन से उपेंद्र मालवीय की रिपोर्ट

भ्रस्टाचार में जलते वन, अधिकारी कर रहे जांच की बात जी हां हम बात कर रहे औबेदुल्लागंज वन मंडल की यहां लापरवाही का नतीजा आग से 150 एकड़ का प्लांटेशन हुआ खाक बीते वर्ष 2020 में वन परीक्षेत्र गोहरगंज के पांजरा वीट में कंपार्टमेंट नंबर 831 में अस्सी लाख रुपए की लागत से ग्रीन इंडिया मिशन के तहत प्लांटेशन किया गया जिसमे सगोंन,शीशम,कंजी, चिरोल,जाम, सहित कई प्रजाति के लाखों पौधे लगाए गए थे। कल प्लांटेशन में लगी आग के कारण लगभग 150 एकड़ में लगे प्लांटेशन के पौधे नष्ट हो गए हैं। जिसके बाद अब वन मंडल औबेदुल्लागंज के dfo विजय कुमार इस मामले में दल गठन और जांच की बात कह रहे हैं।

-वन परिक्षेत्र गोहरगंज की पांजरा बीट में प्लांटेशन में आग इतनी भयानक थी कि इस आग में 80 लाख रुपए की लागत से लगाए गए 150 एकड़ का प्लांटेशन जलकर खाक हो गया। इस आग में न सिर्फ प्लांटेशन खाक हुआ बल्कि मवेशियों का चारा और छोटे पशु-पक्षी भी जल गए। दोपहर में लगी आग ने शाम तक भयंकर रूप ले लिया जिसके बाद चौकीदार और दूसरे कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। लेकिन अधिकारी मौके पर नही पहुँचे


यदि अधिकारी मौके पर पहुंचते और दमकल आदि के इंतजाम किए जाते तो इस आग पर काबू पाया जा सकता था साथ ही नुकसान इतने व्यापक न होता।

वन क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बाहर के ठेकेदारों से कराए जाने के कारण स्थानीय व क्षेत्रीय सहित वन समितियों की उपेक्षा हो रही है। जिसके चलते वन क्षेत्रों से उनका लगाव कम हो रहा है। इस उपेक्षा का प्रमाण शासकीय दस्तावेजों में भुगतान प्रपत्र में देखा जा सकता हैं। स्थानीय समितियां एवं मजदूर वर्ग प्राकृतिक वन संपदा जैसे तेंदूपत्ता, चार बिजी, महुआ, माहौल पत्ता, आंवला आदि बटोरकर जीवन यापन करते है एवं मजदूरी का कार्य विभाग इन्हें न दे कर मशीनों ओर बाहरी ठेकेदारों से करा रहे है ।
जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार नहीं मिल पाता जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण जन दूसरे जिले में पलायन कर रहें है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811