Let’s travel together.

मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गोहरगंज पुलिस की गिरफ्त में

0 860

गोहरगंज/रायसेन। थाना गोहरगंज अंतर्गत दिनांक 01 मार्च 22 को फरियादी माता मंदिर ग्राम अमोदा के पुजारी रिंकू पांडे जी ने थाना उपस्थित आकर शिकायत की कि 28 फरवरी की रात्रि में मैं 10:00 बजे पूजा के बाद रात में मंदिर का मैन गेट ताला बंद कर घर आ गया था 1 मार्च सुबह शिवरात्रि के दिन 6:00 बजे मंदिर जाकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार तथा मंदिर में रखी दान पेटी का ताला टूटा पड़ा था रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुसकर ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी में रखे रूपए पैसे 3-4 हजार करीब तथा दान राशि के चंदे के हिसाब की कॉफी कोई अज्ञात चोर रात्रि में चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 38 /22 धारा 457 ,380 भा द वि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
शिवरात्रि के एक दिन पहले रात्रि में गोहरगंज अंतर्गत ग्राम अमोदा के माता मंदिर की दान पेटी में से चोरी होने की इस वारदात को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी को मंदिर चोरी की वारदात के संबंध में विशेष निर्देश निर्देश दिए थे
दोराने अनुसंधान थाना प्रभारी गोहरगंज ने अपने स्टाफ टीम के साथ पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए तथा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ग्राम अमोदा तथा आसपास गोहरगंज क्षेत्र के रहवासियों तथा चोरी की प्रवृत्ति वाले संदेहियो से पूछताछ की गई जो कि पुलिस को कुछ संदेहियो के बारे में ठोस जानकारी मिलने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई जो कि ग्राम अमोदा के ही रहने वाले आरोपी ठाकुर दास तथा बद्री प्रसाद अहिरवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम अमोदा काफी प्रयासों उपरांत पुलिस के संदेह पर खरा उतरा और काफी गुमराह करते हुए पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखी मंदिर दान पेटी की चुराई हुई राशि 3251 / रुपए जिसमें की सिक्के चिल्लर तथा नोट हैं तथा दान राशि के हिसाब किताब की कॉपी के साथ ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। संपूर्ण कार्रवाई के उपरांत आरोपी को आज माननीय न्यायालय गोहरगंज में पेश किया जावेगा । विगत दिनों भी थाना प्रभारी गोहरगंज द्वारा मोटर चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों का खुलासा किया जा चुका है ।


माता मंदिर में दान पेटी मैं से ताला तोड़कर चोरी की घटना का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी ओबैदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहरगंज आर.के. चौधरी के नेतृत्व में स्टॉप टीम , प्र.आरक्षक राम मनोहर ,विजय, आरक्षक बृजेश संजीव दिलीप तथा अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।
अपनी बेहतर कार्य प्रणाली, नेतृत्व क्षमता तथा कार्यकुशलता के लिए पहचाने जाने वाले रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाह वाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के मार्गदर्शन में जिला रायसेन में नित नए बड़े-बड़े गंभीर मामले व अनसुलझी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में किया जा रहा है जिससे आम जनों में रायसेन पुलिस को एक अलग पहचान व विश्वास हासिल हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     सीएम राइज स्कूल रोड क्रास करना खतरे से खाली नहीं ।गतिअवरोधक को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन     |     बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811