देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी नगर के रघुकुल भवन पर शिववरण सिंह सिंह रघुवंशी के द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहा रविवार को सुबह 9 बजे श्री काठीय मंदिर से निकली गई कलश यात्रा बड़े ही भव्य रूप में निकली गई जहां डीजी ढोल नगाड़ों घोड़े आदि के द्वारा निकली गई महिलाए पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश रखे हुए, एव भजन का गायन करती हुई जा रही थी। नव युवक ढीजे पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे रथ पर संत बैठे हुए जा रहे थे।
जगह जगह हुआ स्वागत।
कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ सभी सनातन समाज बंधुओ ने फूल बरसाकर स्वागत किया, वही
विधायक रामपाल सिंह राजपूत,मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला,दीपक पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने फूल माला चढ़ाकर स्वागत किया। कथा आयोजक शिववरणसिंह रघुवंशी के पुत्र प्रशांत सिंह रघुवंशी यजमान रूप में पुराण रखे हुए सिलवानी के मुख्य सड़कों से होते हुए कथा स्थल पंडाल पर पहुंची जहा शिववरण सिंह प्रशांत रघुवंशी,वेदचार्य रामकृपालु, विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला,दीपक पटेल के द्वारा श्री पुराण की पूजा आरती की गई।
श्रीमद भागवत कथा सिलवानी के रघुकुल भवन पर साकेत वासी डॉक्टर रामाधार उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति प्रथम वार्षिक श्राद्व के उपलक्ष्य में की जा रही है। कथा का वाचन जगत गुरु राम भद्राचार्य जी के द्वारा वाचन किया जा रहा है।
पुलिस अमला एव आला अधिकारी सक्रिय रहे एव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
सभी भक्तो ने भोजन प्रशादी ग्रहण की।।।