अरविंद गौड़ गुना
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चाचौड़ा विकासखंड का भ्रमण कर सबसे पहले शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीनागंज एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंभराज में संचालित होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई, उसके बाद कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी चाचौड़ा में पहुंचकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी की टीम के साथ सीएम हेल्पलाइन शिकायतो के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई, फिर उसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मृगवास, शासकीय हाई स्कूल बटावदा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानई में पहुंचकर प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ यू डाईस प्लस में लंबित विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन के संबंध में समीक्षा कर प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।