महाशिवरात्रि महापर्व पर निकलेगी विशाल शिव बारात,श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने की स्वागत की अपील
ऐतिहासिक रायसेन दुर्ग पर लगेगा विशाल शिवरात्रि मेला, शिव भक्तों के लिए होगा फलाहार का वितरण
सी एल गौर
रायसेन जिला मुख्यालय पर चली आ रही कई वर्षों पुरानी परंपरा के तहत ऐतिहासिक रायसेन दुर्ग पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल मेले का आयोजन किया गया है जिसमें काफी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है । महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बम बम भोले नाथ सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से सुबह 10:00 बजे से विशाल शिव बारात का आयोजन किया गया है शिव बारात का स्वागत करने के लिए मार्गों के आसपास भक्तों द्वारा भव्य तैयारियां की गई हैं, शिव बारात पाटन देव से चलकर सागर मार्ग होते हुए भोपाल मार्ग से होकर रायसेन दुर्ग के दक्षिणी द्वार से किला ऊपर सोमेश्वर धाम पहुंचेगी, शिव बारात को लेकर शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है भगवान शिव के दर्शन करने के लिए और 12 को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में निकलने वाली विशाल से बारात का स्वागत करने की अपील श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, महासचिव कैलाश ठाकुर, शिवजीत राठौर, मनोज यादव, कंछेदी चक्रवर्ती, संघर्ष शर्मा,राधेश्याम सराठे, अरुण महाराज, मूलचंद कुशवाहा, गिरजेश कुशवाहा, अशोक मांझी, सूर्य सेन, रूपेंद्र चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती, राहुल करण, दीपक चक्रवर्ती, उमेश पवार, संजीव शर्मा, अर्पित राठौर शहद हिंदू उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से सागर भोपाल तिराहा पहुंचकर विशाल भगवान शिव की बारात का भव्य स्वागत करने की अपील की है।इधर बम बम भोले नाथ सेवा समिति के पदाधिकारी विकास पंथी, प्रशांत पाराशर, रवि खत्री सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने शहर के सभी धर्म प्रेमियों से शिव बारात में शामिल होकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।
सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के साथ होंगे शिव महा अभिषेक के कार्यक्रम।
महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष में आज मंगलवार को शहर के सभी शिव मंदिरों पर शिव महा अभिषेक एवं भजन कीर्तन के आयोजन किए जाएंगे । जानकारी के अनुसार श्री रामलीला मैदान स्थित प्रजापति समाज शिव मंदिर पर भी सब अभिषेक के कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न होगा समाज के अध्यक्ष शंकर लाल चक्रवर्ती तुलसीराम प्रजापति
कालूराम चक्रवर्ती किशन लाल चक्रवर्ती पति राम प्रजापति श्याम लाल चक्रवर्ती लखन चक्रवर्ती बंटी चक्रवर्ती आदि समाज के लोगों ने शिव महा विशेष कार्यक्रम एवं भंडारे में शामिल होकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।
भोजपुर शिव मंदिर पर भी लगेगा भक्तों का जमावड़ा।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जिले के भोजपुर स्थित एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग मंदिर पर भी धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे भोजपुर शिव मंदिर स्थल पर भी भक्तों द्वारा भव्य तैयारियां की गई है। इसी क्रम में मावल खोह शिव मंदिर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु भजन पूजन के लिए पहुंचेंगे इसके अलावा नीलकंठेश्वर मंदिर स्थल पर भी श्रद्धालुओं का खासा जमावड़ा रहेगा इसके अलावा सभी शिव मंदिरों पर शिवरात्रि के उपलक्ष में रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन के एवं प्रसादी वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर सभी सनातन धर्म प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।