जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया सिक्स लेन रोड नवंबर से पहले पूर्ण करने के दिये निर्देश
अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए
देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल
कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया। सिंह ने पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम को निर्देश दिए कि चूना भट्टी से कोलार चौराहे तक बनने वाली 30 मीटर की रोड के लिए जगह की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर निर्मित दुकान मकानों पर लाल निशान लगाएं और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करें। एसडीएम टीटी नगर संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि नगर निगम के साथ मिलकर दोनों और से अतिक्रमण हटाएं।
कोलार चौराहे से गोल चौराहे तक 32 मीटर की रोड बनना है इसके लिए भी जमीन की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर लाल निशान लगाकर कोलार एसडीएम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही यदि
32 मीटर दायरे में निजी भूमि आ रही है तो नगर निगम आयुक्त भूमि स्वामी को अतिरिक्त एफएआर और टीडीआर देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर सिक्स रोड निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराए। कलेक्टर आशीष सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को निर्देश दिए है कि नवंबर से पहले 15 किमी के सिक्स रोड का निर्माण पूर्ण करना है इसके लिए एक साइड से तीन जगह काम शुरू किया जाए जिससे एक साइड के रोड का काम दो माह में पूर्ण किए जा सके। एक रोड निर्माण के बाद दूसरे साइड के रोड का निर्माण काम शुरू हो और यातायात भी अवरूद्ध नहीं हो। रोड निर्माण की गति को बढ़ाया जाए और अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी एसडीएम तुरंत शुरू करें ।