सुरेन्द्र जैन धरसीवां
छत्तीसगढ़ राज्य कहने को तो पॉवर प्लस प्रदेश है लेकिन राजधानी के आसपास ही ग्रामीण अंचलों में विद्युत अव्यवस्था ने ग्रामीणो का जीना मुहाल कर रखा है कभी मेंटनेंस के नाम पर घँटों बिजली गुल रहना तो कभी आधे गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प रहना आम बात है हालात ये हैं कि जिस गांव में धरसीवां की कांग्रेस विधायक का कार्यालय है उस गांव को भी विद्युत अव्यवस्था ने जकड़ कर रखा है।
धरसीवां के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा सब स्टेशन के अंतर्गत तो ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक हालत खराब है क्षेत्रीय विधायक के कार्यालयीन गांव सांकरा में पड़ोसी गांव सोंडरा में भी विद्युत अव्यवस्था से ग्रामीण हलाकान हैं सब स्टेशन में सूचना के घँटों लग जाते है तब कहीं विद्युत आपूर्ति शुरू होती है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि सब स्टेशन क्षेत्र जितना बड़ा है जितने गांव हैं उसके अनुरूप पर्याप्त संख्या में लाइनमैन ओर वाहनों की सुविधा नही है उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिजली बिल लेने के बाद भी आख़िर ग्रामीणो को निर्वाध बिजली आपूर्ति क्यों नहीं कर पा रहा बिजली विभाग यह जनता की समझ से परे है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post