प्रतियोगता आयोजित कर 70 बच्चों को दिए प्रमाण पत्र
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार को सतधारा इको जंगल कैम्प में अनुभूति कैम्प आयोजित किया गया। इसमें वन विभाग की एसडीओ श्वेता सिंह, रेंजर आरके चौधरी, डिप्टी रेंजर लल्लन सिंह सहित खरबई बीट, दीवानगंज बीट व सलामतपुर बीट वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे। केम्प में सलामतपुर के लगभग 70 बच्चों को सतधारा जंगल के दो किलोमीटर क्षेत्र में दो घन्टे तक घूमाकर पर्यावरण व पेड़ों के विषय में जानकारी दी गई।
उनको बताया गया कि जंगल में मौजूद हर किसी पेड़ का किसी ना किसी ओषधि के काम में उपयोग किया जाता है। वहीं जानकारी देने के बाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें इसी से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया। तीन बच्चों को प्रथम द्वतीय व तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।