बाबा साहेब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए काम किया- रवि माण्डरे
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी जनपद के गांव चुन्हेटिया में बाबा साहब की समारोह के साथ बाबा साहब की जयंती मनाई । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दम्मूदयाल दयाल अहिरवार, भगवानदास चौधरी, हरिनारायण अहिरवार, बलीराम मांडरे, बारे लाल अहिरवार, महेश कुमार, विजय नरवरिया उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर धर्मवीर सिंह जी (राजा साहब) गोविंद जी राजपूत जनपद उपाध्यक्ष उदयपुरा ,रामजी पटेल उपस्थित रहे ।
गांव चुन्हेटिया में आयोजित कार्यक्रम ने डॉ अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुंवर धरमवीर सिंह ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर महान विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और वंचित वर्गो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अतुलनीय संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि समाज में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व होना जरूरी है। सभी डॉ अम्बेडकर के पद चिन्हों, उनके आदर्शो पर चलकर उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित करें।
बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज को शिक्षित और सक्षम बनाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए काम किया, सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनका सपना था कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडा जाए, तभी सही मायने में देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा।
अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सागर में 100 करोड़ रू की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बनवाया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा ही हैं। अब मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रू की राशि मिलेगी। कार्यक्रम में वही मंचासीन मुख्य अतिथियों का स्वागत सुनील माण्डरे, पूरन, विकास ,नरेश ,राजू ,हरभजन, छोटू ,भगवानदास, पुरुषोत्तम, भंवर सिंह, दिनेश, जसवंत, बृजेश ,संतोष ,भूपेंद्र ,दीपक , पप्पू जाटव , आकाश, केशव,नर्वदा जाटव, सहित सभी जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह चौधरी शिक्षक एवं कार्यक्रम का आभार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि माण्डरे ने किया।