Let’s travel together.

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका इसलिए उतारा मौत के घाट आरोपित गिरफ्तार

28

बालाघाट । हट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की उसके प्रेमी गिरिजाशंकर पटले (25) निवासी खारा मोहगांव ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव भरवेली के बंजारी व गांगुलपारा के बीच घने जंगल में फेंक दिया। युवती का 22 अप्रैल को विवाह तय था, लेकिन शादी से पहले प्रेमी ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी की फोटो स्टूडियो की दुकान है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया था और शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्‍वजनों काे सौंप दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित गिरिजाशंकर पटले को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी को लेकर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ विवाद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि आरोपित गिरिजाशंकर पटले ने युवती को गांगुलपारा घुमाने ले गया था। चूंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे इसलिए युवती, गिरिजाशंकर पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन गिरिजाशंकर ने बदनामी के डर से शादी से इन्कार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित गिरिजाशंकर ने युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

रोज साइकिल से जाती थी, घटना के दिन पैदल गई

एक ग्रामीण ने बताया कि युवती राेज साइकिल से ट्यूशन पढ़ाने जाती थी। साथ ही वह सिलाई क्लास भी साइकिल से ही जाती थी, लेकिन पांच अप्रैल को वह साइकिल के बजाय पैदल ही घर से चेहरे पर दुपट्टा बांधकर निकली थी, जिसे कुछ ग्रामीणों ने गांव से जाते हुए देखा था। एक युवक बाइक से उसके पास पहुंचा, जिसके साथ बैठकर युवती चली गई। कुछ ग्रामीणों ने देखा था, लेकिन अंत में इस कहानी का ये अंजाम होगा, किसी ने नहीं सोचा था। शादी को लेकर परिवार व रिश्तेदार खुश थे।

इनका कहना…

पुलिस की जांच में मृतका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिसने बताया कि वह दोनाें गांगुलपारा घूमने गए थे, लेकिन युवती द्वारा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने युवती की हत्या करने की बात कबूली है। आरोपित युवती का रिश्तेदार है। पुलिस से उससे और पूछताछ कर रही है।

समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811