–स्वास्थ्य की जांच भी हुई, उत्कृष्ट कार्य पर मिला सफाई मित्रों को सम्मान
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
स्वच्छता मित्रों की क्षमतावर्धन कार्यशाला के लिए नगर परिषद सिलवानी द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन नगर परिषद के सभा कक्ष में किया गया। इसमें सफाई मित्रों को आगामी चुनौतियों और नवीन प्रणालियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जबकि उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। विभिन्नि विषय विशेषज्ञों द्वारा उन्हें कई जानकारी दी गई। दिन भर चली कार्यशाला में निकाय के सभी स्वच्छता मित्र शामिल हुए। उन्हें सम्मानित भी किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनील कुमार जैन एवं नगर परिषद के कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही । इस मौके पर सफाई मित्रों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सफाई मित्रों की भूमिका की जानकारी दी। साफ-सफाई की नई प्रणाली और मशीनीकरण के प्रभावों की जानकारी देने के अलावा उन्हें लघु फिल्मों के माध्यम से सफाई मित्रों के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सफाई मित्रों का सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सफाई मित्रों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी सफाई मित्र बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। निकाय की ओर से भी कोशिश होती है कि सफाई मित्रों को किसी साधन, सुविधाओं की कमी ना हो। नपाध्यक्ष ने कहा कि सफाई मित्रों को संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सिलवानी नगर परिषद को नंबर वन पर लाना है। इसके लिए एक टीमवर्क की तरह कार्य कर आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। सभी का लक्ष्य न.प सिलवानी को नंबर वन लाने पर होना चाहिए।
जीरो वेस्ट इवेंट में बताए कई तरीके
स्वच्छता की पाठशाला के दौरान जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद की टीम ने पॉलीथीन डिस्पोजल कप, ग्लासर, कटोरी, थाली आदी के उपयोग को रोकने के लिए उसके विकल्पों की जानकारी दी। पॉलीथीन, डिस्पोजल पर लगाए गए प्रतिबंधों और इसके उपयोग पर होने वाले जुर्माने की जानकारी दी गई।