Let’s travel together.
nagar parisad bareli

हादसों की फैक्ट्रियां बनती जा रही सिलतरा धरसीवां क्षेत्र की फैक्ट्रियां

0 381

-फार्च्यून में हुआ तीन माह में दूसरा बड़ा हादसा
-प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
सुरेन्द्र जैन धरसीवां

ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा धरसीवां व आसपास की कुछ नामी फैक्ट्रियां हादसों की फैक्ट्रियां बनती जा रही हैं कपसदा कि फार्च्यून फेक्ट्री में तीन माह के भीतर दूसरा बड़ा हादसा अब फेक्ट्रियो में श्रमिकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है दो दिन पूर्व इस फेक्ट्री में गैसी फायर फटने से 7 श्रमिकों के झुलसने के मामले में पुलिस ने फेक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही व सुरक्षा में कोताही का मामला दर्ज किया है।
धरसीवां थाना के विवेचना अधिकारी शिवकुमार ध्रुव ने बताया कि कपसदा स्थित फार्च्यून नामक फेक्ट्री में बड़ा हादसा गैसी फायर फटने से हुआ था जिसमे 7 श्रमिक बुरी तरह झुलसे थे झुलसने वालों में शंकर निषाद पिता नरसिंह निषाद उम्र 33 निवासी वसनी थाना बेमेतरा, ब्रजेश कुमार पिता लल्लन राम उम्र 23 निवासी उसेनाबाग थाना बरेसर जिला गाजीपुर यूपी, शिकन्दर राय पिता महेंद्र राय उम्र 28 निवासी शमसीपुर थाना बछुआरा बेगूसराय बिहार, प्रदीप कुमार पिता बिकाऊ राम उम्र 35 निवासी सावना थाना नोनहरा जिला गाजीपुर यूपी,गुलाब चंद पिता स्वर्गीय हीराराम उम्र 47 निवासी चकदाउ थाना नोनहरा जिला गाजीपुर यूपी,रामाधार यादव पिता स्वर्गीय चंद्रदेव यादव उम्र 50 निवासी पीराजपुर थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार,द्वारिका प्रशाद सोनवानी पिता स्वर्गीय समारू राम सोनवानी उम्र 40 निवासी तिरैया थाना धरसीवां जिला रायपुर सामिल है इन सभी का उवचार रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

कुछ इस तरह हुई थी घटना

पुलिस के मुताबिक रात्रि 11 बजे गैसीफायर के नीचे श्रमिक कोयला डाल रहे थे जो ऊपर जाकर ज्वलनशील गैस बनकर सप्लाई होती है वही गैसीफायर का टैंक जो लगभग तीस फीट ऊंचाई पर है वह अचानक ब्लॉस्ट हो गया और ऊंचाई से नीचे व आसपास गर्म पाइप के टुकड़े एवं आग के गिरने से 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे साथ ही आसपास के खेतो में रखे पैरा में भी इससे आग लग गई घटना की सूचना मिलते ही धरसीवां पुलिस मौके पर पहुची गई थी एसआई शिवकुमार ध्रुव व लल्लन सिंह राजपूत एवं पेट्रोलिंग पार्टी व 112 मौके पर पहुची तब तक फेक्ट्री प्रबंधन घायलों को ओम हॉस्पिटल रायपुरा भेज चुके थे।

प्रबंधन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने इस मामले में फेक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही एवं समुचित सुरक्षा मुहैया न कराने पर भादवि की धारा 287,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

तीन माह पूर्व भी हुआ था हादसा

इसी फेक्ट्री में 3 माह पूर्व दीपावली दो दिन पहले दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमे श्रमिको की मृत्यु हुई थी बार बार हादसों से भी फेक्ट्री प्रबंधन सबक नहीं ले रहा है।

क्या सो रहा है ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा विभाग

क्या उधोगो में स्वस्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा विभाग मीठी नींद में सो रहा है यह सवाल इसलिए उठना लाजमी है कि उधोगो में आये दिन हादसों में गरीब मजदूर जान गंवा रहे है बाबजूद अब तक किसी भी प्लांट के मालिक के खिलाफ ऐंसी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है कि वह अपने उधोगो में सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाएं
यहां फेक्ट्रियो को डेढ़ से ढाई दशक तक हो चुके हैं किन फेक्ट्रियो में मशीनों की क्या हालत है मजदूरो को सुरक्षा उपकरण जैंसे एप्रोन हेंडग्लोबज जूते हेलमेड फेसहेड आदि दिए जा रहे हैं या नही ओर यदि दिए जा रहे तो वह असली आईएसआई मार्का के हैं भी या नही उनसे घटना के समय श्रमिको की सुरक्षा हो सकती है कि नही इसको लेकर हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग को समय समय पर उधोगो का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर सच्चाई देखना चाहिए और जहां कमी नजर आए वहां सख्ती करनी चाहिए लेकिन ऐंसा अब तक दिखाई नहीं दिया शायद इसीलिए उधोगो में हादसों का सफर जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811