उज्जैन से हेमेंद्रनाथ तिवारी
महाकाल कि नगरी उज्जैन में इन दिनों शिव नवरात्री कि धूम है । शिव नवरात्री के चौथे दिन आज महाकाल को छबीना श्रृंगार से सजाकर दूल्हा बनाया गया। महाकाल के दरबार में विवाह का उत्सव मनाया जा रहा है।
उज्जैन में शिव नवरात्री उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता अष्टमी तिथि चौथा दिन आज बाबा महाकाल छबीना रूप में दिए दर्शनहे । नो दिनों तक बाबा महाकाल का अलग अलग रूपों में श्रंगार किया जाता हे , इस श्रंगार का मुख्य उद्देश्य बाबा को दुल्हे के रूप में तेयार करना होता हे जिस प्रकार शादी से पहले दुल्हे को तैयार किया जाता है उसी प्रकार कि रस्मे बाबा महाकाल के साथ हो रही है । बाबा को आज विशेष रूप से छबीना श्रंगार से श्रंगारित किया गया । यहाँ बाबा का रोजाना विभिन्न रूपों में श्रंगार हो रहा है और महाशिवरात्रि परमहाकाल की शादी की जावेगी।