Let’s travel together.
Ad

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में  बाधक बना सर्वर एवं वैरीफिकेशन

0 53

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को समृद्ध सुखी बनाने लाडली बहना योजना चलाई परन्तु जमीनी स्तर पर इस योजना में सर्वरों एवं वैरीफिकेशन न होने की समस्या आडे आ रही है जिससे महिलाएं इधर उधर भटकने पर मजबूर हो रही है ।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई तथा इस योजना पर तेजी से क्रियान्वयन का काम चल रहा है यहां तक कि रात दिन अवकाश के दिनों को भी दरकिनार कर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं तथा नगर परिषद प्रशासन रात-दिन एनआंउ कर महिलाओं को इस योजना से जोड़ने जुटा हुआ है तथा वार्डों में तो कैंप आयोजित किए ही जा रहे हैं बावजूद इसके अवकाश के दिनों में नगर परिषद कार्यालय में कैंप लगाकर महिलाओं को लाभ पहुंचाने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं परन्तु इस योजना में जहां सर्वरों ने अड़ंगा लगा दिया है तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपनी केवायसी कराने के बाद भी नगर परिषद कार्यालय में वैरीफिकेशन न होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे महिलाएं परेशानी से जूझ रही है इतना ही नहीं केवायसी होने के बाद भी जब फार्म भरने का समय आता है तब नगर परिषद कार्यालय से वैरीफिकेशन न होना समस्या खड़ी कर रहा है जिससे महिलाएं यहां वहां भटकते दिखाई दे रही है बार-बार केवायसी कराने के बावजूद वैरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है जिससे फ़ार्म भरना अधर में लटकता दिखाई दे रहा है इस मामले में जब सीएमओ हरीश सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लगातार अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ने प्रयास कर रहे हैं तथा महिलाओं को घरों से बाहर लाकर इस योजना का लाभ दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं परन्तु इस कार्य में सर्वरों की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे नेटवर्क की समस्या आडे आ रही है लगभग सभी जगह सर्वरों से समस्या बन रही है । हालांकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल तक है फिर भी हम अधिक से अधिक महिलाओं को योजना से जोड़ने लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811