Let’s travel together.

32 अर्घ्यं के समर्पित के साथ अजितनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाकर चढ़ाए निर्माण लाडू

0 46

दिगंबर जैन मंदिर ने मिनाथ जिनालय में सिद्धचक्र महामंडल विधान का तीसरा दिन

राजीव जैन ओबैदुल्लागंज रायसेन

श्री दिगंबर जैन मंदिर मैन रोड नेमिनाथ जिनालय में सिद्धचक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन सिद्ध भगवान की आराधना करते हुए 32 अर्घ्य के माध्यम से भक्ति भाव से संगीतकार राहुल पडेले के सुरमयी संगीत साथ इंद्र इंद्रणियो ने बड़े ही उत्साह से अर्घ्य चढ़ाए।


जैन अनुनायी के चेत मास के दस लक्षण पर्व भी प्रारंभ हुए जिसके तहत आज प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म के अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार जी एवं मुकेश जी ने प्रवचन में बताया क्षमा का भाव अंदर से आना चाहिए इसलिए अपने क्रूरतम शत्रु को भी माफ ही क्रोध का त्याग होगा तभी हमारी आज की उत्तम क्षमा पूजा सार्थक होगी और हमारे अशुभ कर्मो की निर्जरा होकर ,मोक्षमार्ग प्रशस्त होगा ।

आज भगवान अजीत नाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर पुण्यार्जक परिवार नीति अनुराग, पंडित लखमीचंद् मुकेश जैन इजारदार परिवार,संतकुमार श्रीमती लक्ष्मी जैन जी, सुनील-मीना तमोट, ऋषभ राहुल संगीता जैन घड़ी बाले परिवार को निर्माण लाडू चड़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सुबह शांतिधारा करने का शौभाग्य चंद्रभान रिमी रोही एवं रोमि प्रतिक परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रात्रि मे अहमदावाद से आई श्रीमती अंकिता की पुत्री नमि जैन के नमोकर मंत्र का नृत्य सराहा गया इसी अवसर रूपल, रिया, अनुमोदना, मुनमुन और नन्ही दीर्घा की प्रस्तुति सराहनीय रही ।
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष सुखनंदन जैन, पंडित लक्ष्मीचंद् , पवन रवि जैन, ऋतु रितेश, रूपेश सारिका,प्रदीप शिरोमणि ,राजीव वर्षा ,पंकज पिंकी , अरुण समता, पूनम, भारती,मोनिका, मनोज सुषमा आदि भक्तगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811