Let’s travel together.

ऑटो चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

35

दुर्ग | जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने सवारी ऑटो चोरी करने वाले तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चार ऑटो बरामद दिया है। पकड़े गए दो आरोपी पूर्व में भी ऑटो चोरी के मामले में जेल जा चुके है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की खुर्सीपार तिरंगा चौक निवासी करन चौधरी चोरी के ऑटो को सवारी ऑटो के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने करन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने ऑटो चोरी करना स्वीकार किया है। वहीं, आरोपी करन से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। करन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त आसिफ अली और अपने साथी अशोक मौर्य के साथ चोरी के ऑटो सीजी07बीडब्ल्यू9552 में घूम-घूमकर ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपियों ने जुलाई 2022 में कुम्हारी से एक ऑटो रिक्शा, माह दिसम्बर 2022 में सोमनी राजनांदगांव से एक ऑटो रिक्शा और दिनांक 22 मार्च को जेवरा सिरसा से एक ऑटो रिक्शा चोरी किया था। आरोपी ऑटो चोरी करने के बाद ऑटो का नम्बर प्लेट बदलकर सवारी ऑटो के रूप में इस्तेमाल करते थे। रात्रि में पुलिस को गुमराह करने के चोरी के ऑटो को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर खड़े कर घर चले जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशादेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक ऑटो सहित तीन चोरी की गयी ऑटो रिक्शा बरामद किया गया। जब्त ऑटो की अनुमानित कीमत छह लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि करन चौधरी और आसिफ अली पूर्व में पद्मनभापुर थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी करन और आसिफ ने चोरी के ऑटो को सुपेला के कबाड़ी ललित साहू को 10 हजार में बेचे थे। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी संचालक ललित साहू को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी करन ने पुलिस को बताया कि फाइनेंस में ऑटो खरीदा था। लेकिन किस्त नही पटाने की वजह से फाइनेंस कंपनी से ऑटो को सीज कर लिया। इसके बाद से करन ने योजना बनाकर आसिफ को अपने साथ लेकर ऑटो की वारदात को अंजाम देना शुरू किया था। आरोपी करन चोरी के ऑटो को 200 रुपए में किराया में देते थे और चोरी के ऑटो का नंबर बदलकर सड़को में में दौड़ाते थे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811