Let’s travel together.
Ad

नोएडा में डेढ़ साल की बच्ची को घसीट ले गया कुत्ता, दादा ने बचाई जान

20

नई ‎दिल्ली । ग्रेटर नोएडा के बीटा एक में डेढ़ साल की एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची पर न केवल हमला किया, उसे दबोचकर 50 मीटर तक घसीटता हुआ लेकर भी भागा। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और नोएडा अथॉरिटी की लाख कोशिशों के बाद भी कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं न मिलने के सिलसिले में जिम्मेदार अफसर बात तक करने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है ‎कि डेढ़ साल की बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते खेलते वह दरवाजे तक आ गई, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की मां का कहना है ‎कि अचानक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्ची निर्वाणी के हाथ को मुंह से पकड़कर दौड़ने लगा। उसके बाद मेरे ससुर ने बच्चे की रोने की आवाज़ सुनी, वो भी कुत्ते के पीछे दौड़े।

बच्ची के दादा के अनुसार कुत्ते के पीछे जब मैं दौड़ा तो वो बच्ची को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। उन्होंने बताया ‎कि बीटा-1 क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बहुत है। इसी कुत्ते ने कई बार हमला किया है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। जब कुत्ते ने पोती को काटा तो उसे लेकर हम नजदीक शारदा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां कुत्ते काटने के बाद लगने वाला इंजेक्शन नहीं था। उसके बाद हम काशीराम हॉस्पिटल लेकर गए वहां भी दवाई उपलब्ध नहीं थी। अब बताइए हम लोग कहां जाएं? वहीं चीफ मेडिकल ऑफिसर सुनील शर्मा ने फ़ोन नहीं उठाया. उल्लेखनीय है कि बीते साल सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड में कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811