भोपाल । गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर करीब 01 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पहुंचे और राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज इस कार्यक्रम में प्रदेश की युवा नीति भी घोषित करेंगे। साथ ही युवा पोर्टल का शुभारंभ करने के साथ विभिन्न विभाग की योजनाओं के चयनित युवाओं को लाभ वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां युवाओं से संवाद भी करेंगे। इस दौरान यहां युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।
युवाओं ने साझा किए अनुभव
बालीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट गीत देने वाले मेघदीप बोस ने मंच से अपना अनुभव साझा किया। ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद ने भी अपना अनुभव बताया। विवेक ने कहा कि मेरा घर और नौकरी दोनों का सपना मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है । खेल इतना आसान नहीं, जितना लगता है। खेल में बहुत स्कोप है, मुख्यमंत्री ने खेल को बढ़ावा दिया है। 22 साल की उम्र में उद्यम शुरू करने वाले अनुभव दुबे ने कहा, अब हम गोरों (विदेशी आउटलेट) की फ्रेंचाइजी नहीं लेंगे अब खुद की फ्रेंचाइजी शुरू करेंगे। यूथ महापंचायत में प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थी युवा महापंचायत में वर्चुअल रूप से शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.