भोपाल।21फरवरी सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस द्वारा उषा किरण पैलेस, ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेगें।
22 फरवरी मंगलवार कोग् वालियर में
सुबह 10 बजे कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण
10.30-11.30 पूर्वाह्न जिला पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे।वे श्री रणवीर रावत, पूर्व विधायक के आवास पर शोक संवेदना के किये पहुंचेंगे।इसके बाद श्री सिंधिया हेलीकाप्टर द्वारा पिछोर पूंछेगे।जहां वे प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्गातन करेंगे।राम किशन पाराशर दिवंगत श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ताजी (नन्ना) के आवास पर शोक सभा में शामिल होंगे।श्री भैया साहब लोधी के आवास पर जाकर सौजन्य भेंट करेंगे।
स्वर्गीय श्री महाराज सिंह लोधी के आवास पर शोक यात्रा श्रीमती के आवास पर शोक यात्रा। बसंती लोधी, पूर्व. जिला पंचायत अध्यक्ष शाम चार बजे श्री सिंधिया कुंडलपुर दमोह पहुंचेंगे जहां वे पंच कल्याण महोत्सव में शामिल होंगे।शाम 6 बजे कुंडलपुर दमोह से श्री सिंधिया भोपाल आएंगे जहां वह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पुत्र के विवाह समारोह नूर-उस-सबा, भोपाल में शामिल होंगे।