Let’s travel together.

गोल्ड रिजर्व में भी आई बड़ी गिरावट, घट गया देश का विदेशी मुद्रा भंडार

33

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है. तीन मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 562.40 अरब डॉलर हो गया था. सालाना आधार पर रिजर्व बैंक ने कहा है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशीमुद्रा भंडार 47.31 अरब डॉलर कम है, जबकि वित्तीय वर्ष के आधार पर, 62.23 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

आरबीआई ने जारी की रिपोर्ट

रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक जानकारी के मुताबिक, इस गिरावट के साथ विदेशी मुद्रा भंडार दिसंबर की शुरुआत के बाद के सबसे निचले स्तर पर है. मुद्राभंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के कारण है, जो कि विदेशी मुद्राभंडार का सबसे अहम घटक है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 10 मार्च को सप्ताह में 2.2 अरब डॉलर घटकर 494.86 अरब डॉलर रह गया.

कैसा रहा हाल?

साल-दर-साल आधार पर, विदेशी मुद्रा आस्तियों के मूल्य में 45.86 अरब डॉलर की गिरावट आई और वित्तीय वर्ष के दृष्टिकोण से, उन्हें 59.49 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

गोल्ड रिजर्व में आई गिरावट

ग्लोबल घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी रही और स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 11 करोड़ डॉलर घटकर 41.92 अरब डॉलर रह गया.

कितना रहा SDR?

आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी आठ करोड़ डॉलर घटकर 18.187 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811